चखना का पैसा मांगना पड़ा भारी,दबंगों ने युवक को पीटा

Share

सोनभद्र(AKD/गिरीश तिवारी)-राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र से दबंगई और जातिसूचक गालियों का एक गंभीर मामला सामने आया है। चखना का पैसा मांगने पर चार दबंगों ने एक दुकानदार युवक को बेरहमी से पीट दिया। मारपीट में युवक का दांत टूट गया और दाहिना हाथ गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गया।पीड़ित नन्हकू पुत्र स्व. बबऊ, निवासी बभनौली ने कोतवाली राबर्ट्सगंज में शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि उनका बेटा अजय अपने कटरे में पानी और अंडे की दुकान चलाता है।

11 दिसंबर 2025 की रात करीब 8:30 बजे संदीप सिंह अपने तीन साथियों के साथ दुकान पर आया। चारों ने सामान लिया लेकिन पैसे दिए बिना जाने लगे।जब अजय ने अपने पैसे मांगे तो आरोप है कि दबंग भड़क गए और जातिसूचक व अभद्र गालियां देते हुए उस पर हमला कर दिया। लात-घूंसे और थप्पड़ों से की गई पिटाई में अजय को जमीन पर पटक दिया गया। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, तब हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। उनकी मोटरसाइकिल मौके पर ही छूट गई, जो घटना का अहम सबूत बताई जा रही है।घायल अजय को उसके पिता सीधे कोतवाली लेकर पहुंचे और तहरीर दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 115, 352, 351, 117 तथा एससी/एसटी एक्ट की धारा 3(1), 3(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *