रेनुकुट/सोनभद्र(AKD/गिरीश तिवारी): वन विभाग ने खैर लकड़ी की अंतरराज्यीय तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक संगठित नेटवर्क का खुलासा किया है। वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर की गई इस कार्रवाई में प्रवर्तन टीम ने एक संदिग्ध ट्रक को रोककर लगभग दस टन अवैध खैर लकड़ी बरामद की, जबकि तस्करी के सरगना समेत दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।प्रातः मुखबिर से मिली सटीक सूचना के आधार पर पिपरी रेंज के रानीताली चौकी और मालोघाट टोल के बीच घेराबंदी की गई थी।

इसी दौरान हाथीनाला की ओर से आ रहे एक ट्रक को रोका गया, लेकिन चालक वाहन लेकर भागने लगा। प्रवर्तन दल ने तत्परता दिखाते हुए पीछा कर मालोघाट टोल के पास ट्रक को पकड़ लिया। जांच में ट्रक संख्या HR 67 B 2413 से खैर प्रजाति की करीब दस टन लकड़ी बरामद हुई, जिसके संबंध में चालक कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।

पूछताछ में पता चला कि लकड़ी जरहा छत्तीसगढ़ सीमा क्षेत्र से लोड की गई थी।कार्रवाई के दौरान ट्रक की रेकी और लोकेशन देने वाली कार HR 71 J 3729 को भी पकड़ा गया। इसमें सवार हरियाणा निवासी कत्था व्यापारी और अंतरराज्यीय खैर तस्करी का सरगना रिजवान तथा जरहा निवासी कलाम को गिरफ्तार किया गया। हालांकि, एक अन्य रेकी कार में आगे चल रहे जरहा निवासी रोशन, रिंकू, नसीम खान और इबादुल खान घने कोहरे का फायदा उठाकर फरार हो गए, जिनकी तलाश में वन विभाग की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।उक्त कार्रवाई प्रभागीय वनाधिकारी कमल कुमार और उप प्रभागीय वनाधिकारी अखिलेश पटेल के निर्देशन में, प्रवर्तन दल प्रभारी राघवेंद्र कुमार के नेतृत्व में की गई। वन विभाग ने जब्त ट्रक और अवैध खैर लकड़ी को कब्जे में लेकर आगे की वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित
सम्पादकीयDecember 29, 2025मतदाता सूची से 500 ग्रामीणों के नाम गायब, ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी से की नाम जोड़ने की मांग