डाला/सोनभद्र(AKD/गिरीश तिवारी)-:-भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की निदेशक माला श्रीवास्तव, आईएएस ने सोनभद्र स्थित चूना पत्थर लाइमस्टोन खदान का औचक निरीक्षण कर खनन कार्यों की वास्तविक स्थिति जानी। निरीक्षण के दौरान खनन प्रक्रिया, सुरक्षा मानकों के पालन और प्रमुख खनिजों के उत्पादन व डिस्पैच की व्यवस्था का गहन जायज़ा लिया गया। इस दौरान यह सामने आया कि उत्पादन और डिस्पैच की निगरानी फिलहाल ऑफलाइन की जा रही है, जिस पर अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए इसे ऑनलाइन प्रणाली से जोड़ने पर जोर दिया गया, ताकि निगरानी व्यवस्था अधिक सरल हो और पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके।निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी की मौजूदगी में वन विभाग और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई, जिसमें लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गए। उद्देश्य यह बताया गया कि खनिज उत्पादन में अनावश्यक बाधाएं न आएं और क्षेत्र में रोजगार व निवेश के अवसरों को बढ़ावा मिले।खनन कार्यों में सुरक्षा को सर्वोपरि बताते हुए माला श्रीवास्तव ने प्रशिक्षित और दक्ष कर्मियों से ही कार्य कराने पर विशेष बल दिया। साथ ही श्रमिकों के नियमित प्रशिक्षण की व्यवस्था शीघ्र सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। प्रशासन का मानना है कि इन कदमों से खनन क्षेत्र में सुरक्षित, पारदर्शी और सतत विकास की दिशा में ठोस प्रगति होगी।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित