चाय की दुकान पर लगी आग, समाजसेवी झुलसा

Share

राबर्ट्सगंज/सोनभद्र(AKD/गिरीश तिवारी)-शुक्रवार को सदर कोतवाली के सामने ओवरब्रिज के नीचे स्थित एक चाय-पान की दुकान पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब आग ताप रहे लोगों के बीच अचानक आग भड़क उठी। घटना में एक समाजसेवी झुलस गया, जबकि एक अन्य व्यक्ति बाल-बाल बच गया।जानकारी के अनुसार ठंड से बचने के लिए कुछ लोग दुकान के पास आग ताप रहे थे।

इसी दौरान वहां मौजूद एक वाहन मैकेनिक ने जलती आग में ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया। इससे आग अचानक भड़क उठी और हड़बड़ाहट में ज्वलनशील पदार्थ दो लोगों के शरीर पर गिर गया। इस दौरान ओम प्रकाश शर्मा आग की चपेट में आ गए और झुलस गए। आसपास मौजूद लोगों की सूझबूझ से आग पर काबू पाया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।वहीं भाजपा नेता दया पाण्डेय के शरीर पर भी ज्वलनशील पदार्थ गिरा, लेकिन वे आग की चपेट में आने से बच गए। लोगों का कहना है कि यदि मौके पर अन्य लोग मौजूद न होते तो घटना और गंभीर हो सकती थी।स्थानीय लोगों ने ओवरब्रिज के नीचे अतिक्रमण का मुद्दा उठाते हुए बताया कि कुछ लोगों ने गुमती लगाकर गैराज बना रखा है, जहां वाहनों की डेंटिंग-पेंटिंग का कार्य किया जाता है। इससे रास्ता भी बाधित रहता है और इस तरह की घटनाओं का खतरा बना रहता है। लोगों ने प्रशासन से उक्त स्थल को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *