सोनभद्र:(AKD/गिरीश तिवारी)-
जिला कारागार गुरमा का मंगलवार को जिला जज, जिलाधिकारी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, पुलिस अधीक्षक एवं मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण का उद्देश्य कारागार में बंदियों को मिल रही सुविधाओं और सुरक्षा व्यवस्था की वास्तविक स्थिति का आकलन करना रहा।निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने कारागार की सुरक्षा व्यवस्था, बैरकों की स्थिति, बंदियों की संख्या, भोजन की गुणवत्ता, स्वच्छता, रसोईघर, जलापूर्ति एवं विद्युत व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया। साथ ही अभिलेखों की भी जांच की गई। अधिकारियों ने बंदियों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं, आवश्यकताओं और शिकायतों के बारे में जानकारी प्राप्त की।मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा कारागार चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया, जिसमें दवाइयों की उपलब्धता, उपचार व्यवस्था और चिकित्सकीय सेवाओं की समीक्षा की गई। इस दौरान स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए संबंधित कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।अधिकारियों ने कारागार परिसर की साफ सफाई, अनुशासन और प्रशासनिक व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया और निर्देश दिया कि स्वच्छता, स्वास्थ्य और सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए। निरीक्षण के उपरांत जेल अधीक्षक, जिला कारागार गुरमा को व्यवस्थाओं में और सुधार लाने के लिए आवश्यक सुझाव भी दिए गए, ताकि बंदियों को बेहतर और मानवीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित