सोनभद्र:(AKD/गिरीश तिवारी)
शीतलहर, घना कोहरा और कड़ाके की ठंड से आमजन को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से जनपद में प्रशासन द्वारा कंबल वितरण अभियान लगातार जारी है। जिलाधिकारी बी.एन. सिंह के निर्देशन में मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार यह अभियान सभी तहसील क्षेत्रों में चलाया जा रहा है, ताकि गरीबों, वंचितों और बेसहारा लोगों को ठंड से राहत मिल सके।इसी क्रम में सुशासन दिवस के अवसर पर संबंधित उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदारों की देखरेख में जरूरतमंद नागरिकों को कंबल वितरित किए गए।

कंबल पाकर लाभार्थियों के चेहरों पर राहत और संतोष साफ दिखाई दिया।जिला प्रशासन द्वारा नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में रैन बसेरों की व्यवस्था, अलाव जलाने और कंबल वितरण की लगातार निगरानी की जा रही है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वास्तविक जरूरतमंदों को प्राथमिकता के आधार पर लाभान्वित किया जाए और ठंड से बचाव की सभी व्यवस्थाएं प्रभावी ढंग से लागू हों। प्रशासन ने आमजन से भी अपील की है कि यदि कहीं कोई व्यक्ति ठंड से पीड़ित या सहायता से वंचित नजर आए, तो इसकी सूचना तत्काल प्रशासन को दें, ताकि समय पर मदद पहुंचाई जा सके।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025भुगतान लंबित रहने से भड़के प्रधान,सचिवालय पर दिया धरना
सम्पादकीयDecember 29, 2025राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में IEEE द्वारा प्रायोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन
सम्पादकीयDecember 28, 2025आठ दिनों से लापता नाबालिग बेटी, मां थाने के चक्कर काटने को मजबूर, पुलिस की कार्यप्रणाली पर आक्रोश
सम्पादकीयDecember 28, 2025पुरातन और नूतन ही हमारी पहचान-भूपेश चौबे