सोनभद्र:(AKD/गिरीश तिवारी)-
धर्म की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले साहिब श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के सुपुत्र साहिबजादा जोरावर सिंह जी एवं साहिबजादा फतेह सिंह जी की स्मृति में तृतीय वीर बाल दिवस का आयोजन गुरुद्वारा इंटर कॉलेज, चोपन में गरिमामय वातावरण में किया गया। जिलाधिकारी बी.एन. सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।समारोह की शुरुआत राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित वीर बाल दिवस कार्यक्रम के सजीव प्रसारण से हुई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीर साहिबजादों के बलिदान को नमन करते हुए बच्चों से उनसे प्रेरणा लेने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह ने छात्र-छात्राओं को मानसिक रूप से मजबूत रहने तथा शिक्षा के साथ-साथ सर्वांगीण विकास पर ध्यान देने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य धीरेन्द्र प्रताप सिंह, प्रबंधक सरदार सुखविंदर सिंह, सहायक जितेंद्र सिंह सहित शिक्षकगण एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में IEEE द्वारा प्रायोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन
सम्पादकीयDecember 28, 2025आठ दिनों से लापता नाबालिग बेटी, मां थाने के चक्कर काटने को मजबूर, पुलिस की कार्यप्रणाली पर आक्रोश
सम्पादकीयDecember 28, 2025पुरातन और नूतन ही हमारी पहचान-भूपेश चौबे
सम्पादकीयDecember 28, 2025कांग्रेस पार्टी का स्थापना दिवस उत्साह के साथ मनाया गया