रिपोर्ट संजय सिंह
सोनभद्र। हर वर्षों की भांति इस वर्ष भी चुर्क जेपी परिसर स्थित न्यू कालोनी के शिव मंदिर में सभी के कल्याण की कामना के लिए आयोजक पंडित अखिल नारायण पाण्डेय एवं पंडित जितेन्द्र मणि पाठक द्वारा निःशुल्क 51 हजार पार्थिव शिवलिंग का पूजन एवं रुद्राभिषेक धूमधाम के साथ करवाया गया। सुबह से ही शिव मंदिर में पूजा-अर्चना का दौर शुरू हो गया जो देर शाम तक जारी रहा। सुबह से दोपहर तक भगवान शंकर का रुद्राभिषेक और पूजा अर्चना करने वालों की भीड़ लगी रही। लगभग 100 से 150 भक्त परिवार चूर्क न्यूकालोनी स्थित शिव मंदिर में 51000 पार्थिव शिवलिंग का पूजन और रुद्राभिषेक किया गया।

पंडित गायत्री प्रसाद मिश्र प्रधान पुजारी शिव मंदिर के नेतृत्व में आचार्य श्रवण कुमार पाण्डेय सोना गुरु ने विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना करवाई जहां सैकड़ों जोड़ो ने जन कल्याण के लिए भगवान शंकर का अभिषेक किया। सभी को प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में नजदीक गांव चुर्क नगर पंचायत के हजारों लोगों के साथ जेपी फैक्ट्री के कर्मचारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर राजेश पाण्डेय, सत्यम, शिवम बेटू , आशुतोष, राज,अमन कश्यप, अमन जैसवाल, रामनरेश, जयनारायण, डब्लू एवं तमाम लोग सहयोग के लिए उपस्थित रहे

Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित