सोनभद्र। शिक्षक समाज से मेरा गहरा संबंध है। हर व्यक्ति का कोई आदर्श शिक्षक रहा है जिसने उसके जीवन की सफलता के लिए प्रेरणा दी है। शिक्षक दिवस के अवसर पर कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक के सभागार में जनपद के विभिन्न बोर्ड के राजकीय, ऐडेड एवं वित्तविहीन विद्यालयों के उत्कृष्ट प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों को सम्मानित किया गया। शिक्षक सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी उपस्थित थी। मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, प्रशस्ति पत्र एवं जिला विद्यालय निरीक्षक ने अंग वस्त्र देकर के प्रधानाचार्य एवं अध्यापकों को सम्मानित किया।

मुख्य विकास अधिकारी महोदया ने सम्मानित शिक्षकों एवं प्रधानाचार्य को बदले हुए परिवेश में शिक्षा के बदले हुए आयाम पर चर्चा किया और अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि मेरे माता-पिता भी शिक्षक रहे हैं और हर व्यक्ति को कोई ना कोई एक आदर्श शिक्षक अभिप्रेरित करता है जो उसकी सफलता को सार्थक दिशा देता है। तथा इसके साथ ही जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल पांडे जिला समन्वयक अरविंद सिंह चैहान , कार्यालय प्रधान सहायक कमलेश यादव, वरिष्ठ सहायक संतोष कुमार सिंह एवं कार्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित
सम्पादकीयDecember 29, 2025मतदाता सूची से 500 ग्रामीणों के नाम गायब, ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी से की नाम जोड़ने की मांग