सोनभद्र। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने आज भ्रमणशील रहकर विजयगढ़ किला के रास्ते में पड़ने वाले पड़री खुर्द गांव में सिंचाई डाक बंगला व विजयगढ़ किला के पास स्थित मऊकला गांव में संरक्षित मूर्ति संग्रहालय का आकस्मिक निरीक्षण किये। इस दौरान जिलाधिकारी ने स्थानीय लोगों से वार्ता करते हुए मूर्तियों के रख-रखा व सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जानकारी प्राप्त किये, इस दौरान जिलाधिकारी ने मूर्तियों के देख रेख कर रहें चौकीदार रामबहार से वार्ता कर यहाँ इन मूर्तियों को देखने आने-जाने वाले लोगों की जानकारी की,

जिस पर रामबहार व गांव के कुछ लोगों द्वारा बताया गया की काफी कम संख्या में मूर्तियों को देखने आते हैं। हिंदू व जैन धर्म से सम्बंधित प्रतिमा/मुर्तिया व वास्तु अवशेष आदि बड़ी संख्या में संग्रहित हैं। यह मूर्तियां 8वीं सदी ई0 से लेकर 12वीं सदी ई0 तक की है यह प्राचीन कलाकृतिया तथा ऐतिहासिक महत्त्व की हैं, इसका संरक्षण तथा व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाना आवश्यक है।

इस दौरान जिलाधिकारी ने प्रियदर्शी सम्राट अशोक महान की अपूर्ण प्रतिमा गौतम बुद्ध विहार मऊ कला का भी निरीक्षण किये और इसके संरक्षण व सुरक्षा के लिए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने मऊ कला गांव में आदिवासी त्यौहार के उपलक्ष्य में आदिवासी समूह द्वारा करमा नृत्य कार्यक्रम में शामिल भी हुए और उनके द्वारा प्रस्तुत की जा रही सुन्दर करमा नृत्य को भी देखें। जिलाधिकारी ने पड़री खुर्द गांव में अंग्रेजों के समय से बनाया गया सिचाई डाक बंगला का भी निरीक्षण किये, इस दौरान स्थानीय लोगों से इसके संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए वार्ता भी किये।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 30, 2025चलती ट्रेन से गिरकर अज्ञात युवक की मौत, मिर्चादुरी के पास हादसा
सम्पादकीयDecember 30, 2025कैसे बनेगा विकसित भारत, यहां पर विकास आज भी पहाड़ों और जंगलों में भटक रहा है
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित