संवाददाता–संजय सिंह
सोनभद्र: शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा द्वारा पुलिस लाइन सभागार कक्ष जनपद सोनभद्र में क्षेत्राधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं संबंधित शाखाओं के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विशेष रूप से सम्मन तामील, गैर-जमानती वारंट (NBW), वारंट निष्पादन तथा मा० न्यायालय से प्राप्त आदेशों व पत्रावलियों के त्वरित एवं विधिक निस्तारण के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। जिन पर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा
सम्मन/वारंट की समयबद्ध तामील सुनिश्चित की जाए तथा मा0 न्यायालय आदेशों का शत-प्रतिशत अनुपालन किया जाए तथा लम्बित एनबीडब्लू/वारंटों का प्रभावी निष्पादन सुनिश्चित करते हुए संबंधित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाए एवं मुकदमों की न्यायालय में पैरवी को सशक्त बनाते हुए अभियोजन अधिकारियों से समन्वय बनाकर कार्य किया जाए तथा सभी अधिकारी न्यायालयीय पत्रों व आदेशों को प्राथमिकता देते हुए समय सीमा के भीतर अनुपालन सुनिश्चित करें बैठक के अंत में पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा सभी अधिकारी/कर्मचारीगण को निर्देशित किया कि वे अपनी जिम्मेदारियों का निष्ठा एवं कर्तव्यपरायणता के साथ निर्वहन करें, जिससे जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखा जा सके और न्यायालयीन कार्यवाहियों में अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित हो
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 30, 2025चलती ट्रेन से गिरकर अज्ञात युवक की मौत, मिर्चादुरी के पास हादसा
सम्पादकीयDecember 30, 2025कैसे बनेगा विकसित भारत, यहां पर विकास आज भी पहाड़ों और जंगलों में भटक रहा है
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित