आयोग का विरोध करते हैं वही सत्ता में रहते हुए वोट व नौकरी चोरी करते हैं

Share

सोनभद्र में आज उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद का दौरा रहा। उन्होंने पंचायत चुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और गठबंधन की रणनीति पर चर्चा की।संजय निषाद ने इस दौरान विपक्ष पर भी निशाना साधा और कहा कि जो लोग चुनाव आयोग का विरोध करते हैं, वही सत्ता में रहते हुए वोट चोरी और नौकरी चोरी करते थे। मंत्री ने यह भी दावा किया कि योगी सरकार के नेतृत्व में मत्स्य विभाग ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है और अब प्रयास है कि सोनभद्र की मछलियां देश ही नहीं, बल्कि विदेशों तक अपनी पहचान बनाए।

कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के दौरे के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर उन्होंने साफ किया कि एनडीए गठबंधन पूरी मजबूती से मैदान में उतर रहा है। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि सत्ता में रहकर वे लोग न सिर्फ वोट चोरी करते थे बल्कि नौकरियों की भी बंदरबांट की जाती थी। मंत्री ने कहा कि दिल्ली में जब क्षेत्रीय दल चुनाव आयोग के खिलाफ खड़े थे, तब भाजपा ने भी लोकतंत्र के पक्ष में समर्थन पत्र दिया था। संजय निषाद ने अपने विभाग की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए बताया कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में मत्स्य विभाग ने अकेले 27 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की है। उन्होंने कहा कि अब लक्ष्य है कि सोनभद्र की मछलियों को देश-विदेश के बाजारों तक पहुंचाया जाए। इसके साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी पर भी बड़ा आरोप लगाया कि सपा सरकार ने निषाद समाज को मिलने वाला 18 प्रतिशत आरक्षण तक छीन लिया था। मंत्री ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि पंचायत चुनाव में मजबूती से जुटें और विपक्ष के झूठे प्रचार से बचें।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *