दुद्धी / सोनभद्र ( रवि सिंह)- स्थानीय कस्बे में दुद्धी प्रेस क्लब के ओर से राष्ट्रीय हिन्दी दिवस के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के बतौर तहसीलदार दुद्धी अंजनी गुप्ता व पुलिस क्षेत्राधिकारी दुद्धी राजेश कुमार राय मौजूद है जिनके द्वारा कार्य कार्यक्रम की शुरुआत ज्ञान की देवी देवी मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया । तत्पश्चात आये हुए अतिथि तहसीलदार दुद्धी अंजनी गुप्ता, क्षेत्राधिकारी दुद्धी राजेश कुमार राय व विशिष्ट अतिथि रामेश्वर राय का पत्रकार साथियों के द्वारा माल्यार्पण, अंगवस्त्रम, मोमेंटो भेंट कर भव्य स्वागत किया गया । दुद्धी तहसील मुख्यालय पर बड़े लंबे अरसे के बाद इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया,राष्ट्रीय हिन्दी दिवस के अवसर पर तहसीलदार दुद्धी अंजनी गुप्ता ने अपने संबोधन में सर्वप्रथम सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि हिंदी दिवस का आयोजन दुद्धी में सामान्यतः नहीं होता है आपकी जागरूकता व एकता से आगे बढ़कर यह आयोजन किया है,समाज में यह एक अलग संदेश जाएगा इसके लिए उन्होंने धन्यवाद ज्ञापित किया । इसके साथ ही हिन्दी दिवस के अवसर पर हिन्दी मातृ भाषा पर प्रकाश डाला गया ।

वही पुलिस क्षेत्राधिकारी दुद्धी राजेश राय ने अपने संबोधन में कहां कि राष्ट्रीय हिंदी दिवस के अवसर पर सभी पत्रकार साथियों एवं कार्यक्रम आयोजन कर्ता को शुभकामना व धन्यवाद ज्ञापित किया, और कहा कि पत्रकार एक स्तम्भ के रूप में देखा जाता है,आपकी लेखनीय समाज के लिए राष्ट्र के लिए एक सकारात्मक ऊर्जा नई दिशा देने के रूप में होना चाहिए, जिससे लोगों का विश्वास पत्रकारिता पर बना रहे किसी जरूरतमंद की मदद अपने लेखनी के माध्यम से करके आप उस व्यक्ति के समस्या का समाधान नहीं करते अपितु उसके अंदर राष्ट्र के प्रति अपनी सच्ची सेवा भाव व सद्भावना भी स्थापित करते हैं, जिसका सम्मान वह जरूरतमंद सदैव करेगा,आपकी लेखनी में वह शक्ति है जो बड़े से बड़े समस्या का समाधान कर सकते हैं सकारात्मक को पहल की ओर सदैव आपका झुकाव रहता है इसके लिए आप सभी धन्यवाद के पात्र हैं और आज इसी कार्यक्रम को लेकर यह आयोजन हुआ है,

वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद रवानी ने कहा कि आज पत्रकार साथी मिलकर बड़े ही उमंग के साथ तहसील मुख्यालय के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पर हिंदी दिवस मना रहे है हिंदी हमारी मातृ भाषा है विदेशों में भी लोग हिंदी भाषा बोलने की कोशिश कर रहे है, सीख रहे है, हिंदी बोलते भी है,हिंदी भाषा को बढ़ावा देना चाहिए। इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि रामेश्वर राय ने कहा कि आज हिंदुस्तान की पहचान हिन्दी से बनता है और ये हमारी पहचान है और इस कार्यक्रम को दुद्धी के पत्रकार साथी आयोजित किया है बहुत ही गौरव की बात है । इसे आगे बढ़ाने का कार्यक्रम करने के लिए बधाई के पात्र है । आये हुए सभी उपस्थित लोगों का स्वागत अभिनंदन करते हुए हिंदी दिवस के अवसर शुभकामना दिया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद रवानी के द्वारा की गई।इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार उपेन्द्र तिवारी,देवेश मोहन इब्राहिम खान, राकेश गुप्ता सहित अन्य पत्रकारों ने भी पत्रकारिता दिवस पर अपने विचारों को साझा किया,
इस दौरान दीपक जायसवाल, जितेंद्र अग्रहरि, अशोक कन्नौजिया, रमेश यादव,रवि सिंह, भीम जायसवाल,मदन तिवारी, जितेंद्र चंद्रवंशी, राफे खान, श्याम अग्रहरि, सुशील गुप्ता, जगत नारायण, अविनाश वाह वाह, धर्मेंद्र गुप्ता, देवीशक्ति ऊर्फ राजा, ओमप्रकाश रावत, इब्राहिम खान,मनीष कुमार, सिराजुलहुदा, विवेक सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन राकेश गुप्ता, रमेश यादव के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025ओबरा ने भोजपुर को 78 रनों से हराया, मनीष के शतक से अगले चक्र में प्रवेश
सम्पादकीयDecember 29, 2025जय ज्योति इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ
सम्पादकीयDecember 29, 2025भुगतान लंबित रहने से भड़के प्रधान,सचिवालय पर दिया धरना
सम्पादकीयDecember 29, 2025राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में IEEE द्वारा प्रायोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन