वायरल वीडियो ने उड़ाया सबका होश, लोग दहशत में?

Share

गोरखपुर : यूपी के गोरखपुर में उस वक्त दहशत मच गया जब एक युवक ने गन से फायरिंग की।फायरिंग का दो वीडियो सामने आया, एक में उस व्यक्ति द्वारा दाहिने हाथ से फायरिंग की गई , और दूसरे वीडियो में दोनों हाथ से फायरिंग करते हुए दिख रहा है, जिसका वीडियो किसी ने बनाकर वायरल कर पुलिस को टैग कर दिया। हरकत में पुलिस ने जांच की तो एयरगन निकला। उसके बाद उस व्यक्ति को चेतावनी दे कर छोड़ दी। पुलिस जांच में पता चला कि यह वायरल वीडियो गीडा थाना क्षेत्र के नौसड़ चौकी के पास का है.शुक्रवार 26 सितंबर का। फायरिंग करने वाला व्यक्ति व्यक्ति राम सहित कन्नौजिया जो नौसड़ का रहने वाला है। उसने पुलिस को बताया कि वह दिवाली के पर्व को देखते हुए पहले ही ऑनलाइन एयरगन मंगाया और चेक कर के लिए फायरिंग की थी। उसी एयरगन का ट्रॉयल करते एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसे कुछ लोग गलत तरीके से वायरल कर दिए। वही इस मामले में थाना प्रभारी गीडा अश्वनी पांडेय ने बताया कि यह मामला,गीडा थाना क्षेत्र के नौसड़ चौकी के पास का है। 26 सितंबर को सोशल मीडिया के एक्स हैंडल पर पुलिस को टैग कर शेयर किया था। जिसमे लिखा था कि यह अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है, जो खुलेआम अवैध हथियार से फायरिंग कर रहा है और दहशत फैला रहा है। मौके पर जाकर हम लोगों ने चेक किया पूछताछ की तो मामला फर्जी निकला। उस व्यक्ति पर कोई मुकदमा नहीं है, बल्कि उसे व्यक्ति से पूछताछ में पता चला कि उसने दिवाली की वजह से एयर गन मंगाई थी और उसने उसी को सोशल मीडिया पर कहीं शेयर कर दिया था।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *