संवाददाता–संजय सिंह
चुर्क/ सोनभद्र- चुर्क चौकी क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत चुर्क घुर्मा के वार्ड नंबर 5 और 6 में रेलवे पटरी पर बने एक पुराने पुल पर लगाई गई बैरिकेडिंग दुर्गा प्रतिमा विसर्जन में बाधा बन रही है।यह बैरिकेडिंग रेलवे प्रशासन द्वारा भारी वाहनों के आवागमन को रोकने के लिए लगाई गई है, लेकिन इससे लगभग दो दर्जन से अधिक प्रतिमाओं के विसर्जन में समस्या उत्पन्न हो गई है।दशहरा के दूसरे दिन, 3 अक्टूबर 2025 को चुर्क नगर और आसपास के क्षेत्रों से मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन धंधरौल बांध में किया जाता है।

पिछले कई वर्षों से यह परंपरा चली आ रही है। इस वर्ष भी बड़ी संख्या में प्रतिमाओं का विसर्जन होना है, जिसके
लिए यह बैरिकेडिंग एक बड़ी चुनौती बन गई है।पिछले वर्ष, रेलवे प्रशासन और चुर्क चौकी पुलिस के सहयोग से विसर्जन के दिन बैरिकेडिंग को अस्थायी
रूप से हटाकर प्रतिमाओं को पार कराया गया था और बाद में उसे पुनः स्थापित कर दिया गया था।हालांकि, इस बार अभी तक रेलवे प्रशासन ने किसी भी दुर्गा पूजा समिति से संपर्क नहीं किया है।इस समस्या के समाधान के लिए नगर पंचायत चुर्क घुर्मा की अध्यक्ष मीरा यादव ने एक बैठक बुलाई।
इस बैठक में नगर और क्षेत्र की समस्त दुर्गा पूजा समितियों के सदस्यों ने भाग लिया और रेलवे प्रशासन से विसर्जन वाले दिन बैरिकेडिंग हटाने की मांग की।
अध्यक्ष मीरा यादव ने बताया कि उन्होंने जिलाधिकारी, चुर्क चौकी और रेलवे प्रशासन को पत्र के माध्यम से स्थिति से अवगत करा दिया है। उन्होंने
रेलवे प्रशासन के उच्च अधिकारियों से फोन पर भी
बात की है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि
आज शाम तक इस संबंध में निर्णय ले लिया जाएगा,
जैसा कि पिछले वर्ष किया गया था।इस बैरिकेडिंग को लेकर स्थानीय जनता में भारी
आक्रोश है। जनता ने रेलवे प्रशासन से मांग की है।
कि पुल पर लगी बैरिकेडिंग को तत्काल हटाया जाए ताकि विसर्जन कार्य सुचारु रूप से संपन्न हो सके
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 30, 2025सोनभद्र: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, एक गंभीर
सम्पादकीयDecember 30, 2025सोनभद्र: अवैध कच्ची शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, दो तीन क्विंटल लहन नष्ट
सम्पादकीयDecember 30, 2025दानापुर ने जौनपुर को 132 रनों से हराया
सम्पादकीयDecember 30, 2025सरकारी जमीन पर कब्जे का गंभीर मामला, एक व्यक्ति दो नामों से दर्ज,हाईकोर्ट स्टे से रुकी कार्रवाई