अनपरा/सोनभद्र(गिरीश तिवारी) अनपरा तापीय परियोजना कॉलोनी स्थित रामलीला मैदान में विजयदशमी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। रावण दहन के बाद पूरा मैदान जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा और हजारों की संख्या में मौजूद लोगों ने आतिशबाज़ी व रंगारंग कार्यक्रमों का आनंद लिया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनपरा तापीय परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक इं. जेपी कटिहार एवं ज्योति पुंज महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती सुमन कटिहार रहीं। विशिष्ट अतिथियों में महाप्रबंधक इं. निखिल चतुर्वेदी, इं. प्रशांत त्रिपाठी, इं. मधु मुखईया, अधीक्षण अभियंता इं. महेंद्र सिंह, इं. बीके दिनकर, इं. एसके रजक, कमांडेंट नीतीश तोमर, असिस्टेंट कमांडेंट अरविंद कुमार व आरके शर्मा, डीजीएम (फाइनेंस) एसपी कुशवाहा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमरनाथ बारनवाल, अधिशासी अभियंता इं. अदालत वर्मा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

इस मौके पर ज्योति पुंज महिला मंडल से श्रीमती रीना चतुर्वेदी, श्रीमती अभिलाषा यादव, डिंपल यादव, कुसुम लता, शालिनी चंद्र विजय सहित अन्य सदस्याएं उपस्थित रहीं। वहीं रामलीला समिति के अध्यक्ष वीके आनंद, सचिव अभिषेक सिंह समेत इंद्र कुमार सिंह, राजकुमार सिंह, मुकेश जायसवाल, राकेश जायसवाल, जितेंद्र जायसवाल, इंद्रेश सिंह, रविकांत गौड़, प्रभाकर सिंह, नीरज जायसवाल, सूरज गुप्ता, अखिलेश कुमार, योगेंद्र मिश्रा सहित समिति के पदाधिकारी और भारी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए।पूरे कार्यक्रम में उत्साह और उमंग का माहौल रहा तथा दशहरा का पर्व सांस्कृतिक एकता और अच्छाई की जीत का प्रतीक बनकर यादगार बन गया।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 30, 2025कैसे बनेगा विकसित भारत, यहां पर विकास आज भी पहाड़ों और जंगलों में भटक रहा है
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा