अब मरीजों को मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा, वजह जान खुशी से झूम उठेंगे

Share

(रिपोर्ट रवि सिंह)
दुद्धी, सोनभद्र। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) दुद्धी में शनिवार को खुशी का माहौल छा गया, जब जिले की बेटी डॉ. मुस्कान गुप्ता ने मेडिकल ऑफिसर के पद पर जॉइनिंग की। मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोनभद्र के आदेश संख्या 4770, दिनांक 13 अक्टूबर के तहत उन्हें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के अंतर्गत एनसीडी क्लीनिक में तैनात किया गया है। कार्यभार ग्रहण कराने के दौरान सीएचसी अधीक्षक डॉ. शाह आलम समेत अस्पताल का पूरा स्टाफ मौजूद रहा। जैसे ही डॉ. मुस्कान ने अपने कार्यक्षेत्र में योगदान शुरू किया, पूरे अस्पताल परिसर में उत्साह का माहौल देखने को मिला। डॉ. मुस्कान, पूर्व चेयरमैन कमल कुमार कानू की पुत्री हैं। अपनी ही मिट्टी में सेवा का मौका मिलने पर परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। माता-पिता की आंखों में गर्व और खुशी दोनों झलक रही थी। उन्होंने भावुक होकर कहा “हमारी बेटी ने आज हमें गौरवान्वित किया है।

वह राजनीति में नहीं गई, लेकिन समाज और स्वास्थ्य सेवा में काम करेगी, यही हमारे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है।”डॉ. मुस्कान की जॉइनिंग की खबर फैलते ही शुभचिंतकों, जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों ने उन्हें बधाई दी। लोगों का कहना है कि दुद्धी जैसे क्षेत्र में महिला डॉक्टर की तैनाती से महिलाओं को इलाज में बड़ी राहत मिलेगी। डॉ. शाह आलम ने बताया कि “डॉ. मुस्कान की नियुक्ति से सीएचसी को नई ऊर्जा मिलेगी। एनसीडी क्लीनिक के जरिए अब क्षेत्र में डायबिटीज, बीपी और अन्य गंभीर बीमारियों का बेहतर इलाज हो सकेगा। यह तैनाती सरकार की ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम है।

कार्यभार संभालने के बाद डॉ. मुस्कान गुप्ता ने कहा कि वह अपने क्षेत्र की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए पूरी लगन से काम करेंगी। उन्होंने कहा कि “स्वास्थ्य सेवा सिर्फ नौकरी नहीं, यह समाज की सेवा का सबसे पवित्र माध्यम है।” इस मौके पर डॉ. संजय गुप्ता, बीपीएम संदीप सिंह, सुनीता कमल, मनोरमा जायसवाल, कृपाशंकर, सहित क्षेत्र के पत्रकार बंधु और सीएचसी के स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे। डॉ. मुस्कान की तैनाती से न सिर्फ दुद्धी सीएचसी को मजबूती मिली है, बल्कि यह संदेश भी गया है कि “अगर लगन हो, तो अपनी धरती पर रहकर भी समाज की सेवा की जा सकती है।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *