संवाददाता -संजय सिंह
चुर्क/सोनभद्र – चुर्क चौकी क्षेत्र अंतर्गत चुर्क में चुर्क गांव के शराब पी रहे तीन व्यक्तियों की किसी बात को लेकर गाली गलौज हो गई। इसी को लेकर हुए झगड़े में पप्पू पुत्र कमला बियार निवासी चुर्क गांव के गुप्तांग पर झगड़े के दौरान चोट लग गई प्राप्त जानकारी के अनुसार चुर्क रेलवे रोड में ही शराब ठेका है जहां से शराब लेकर चुर्क गांव के पास तीन व्यक्ति शराब पी रहे थे। इनमें से तीनों चुर्क गांव के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि इसी दौरान तीनो से किसी बात पर गाली गलौज हो गई।

आरोप है कि इसी झगड़े के दौरान पप्पू पुत्र कमला बियार के गुप्तांग और शरीर पर चोट लग गई मारपीट की सूचना मिलने पर कुछ स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई सुचना मिलते ही डायल 112 तथा चुर्क चौकी प्रभारी विनोद कुमार यादव मय हमराह घटना स्थल पर पहुंचे तथा घायल को तत्काल जिला अस्पताल लोढ़ी भेजवाए जहा घायल का इलाज जारी है तथा मारपीट करने वाले दोनों युवकों को हिरासत में ले कर घटना के सम्बन्ध में पुछताछ किया जा रहा है तथा मारपीट करने वाले दोनों युवकों के खिलाफ पीड़ित की तहरीर पर मारपीट का मुकदमा दर्ज कर अग्रीम कार्रवाई किया गया है
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 30, 2025सोनभद्र: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, एक गंभीर
सम्पादकीयDecember 30, 2025सोनभद्र: अवैध कच्ची शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, दो तीन क्विंटल लहन नष्ट
सम्पादकीयDecember 30, 2025दानापुर ने जौनपुर को 132 रनों से हराया
सम्पादकीयDecember 30, 2025सरकारी जमीन पर कब्जे का गंभीर मामला, एक व्यक्ति दो नामों से दर्ज,हाईकोर्ट स्टे से रुकी कार्रवाई