सोनभद्र( AKD/गिरीश तिवारी)-
जनपद सोनभद्र में अब अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं बची है। पुलिस ने कानून के शिकंजे को और कसते हुए एक साथ 41 शातिर अपराधियों को छह महीने के लिए जिला बदर कर दिया है। यह कार्रवाई पुलिस की उस सख़्त नीति का हिस्सा है जिसके तहत अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने की ठोस पहल की जा रही है।चोरी, हत्या के प्रयास, महिला उत्पीड़न, एनडीपीएस, गोवध और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर अपराधों में लिप्त इन अपराधियों को जिले की सीमा में प्रवेश की भी अनुमति नहीं है। सोनभद्र पुलिस ने इस सख़्त कार्रवाई के जरिए स्पष्ट संदेश दिया है कि जनपद में केवल कानून का राज चलेगा, अपराधियों की कोई जगह नहीं।पुलिस सूत्रों के अनुसार, कार्रवाई से पहले संबंधित थाना प्रभारी और क्षेत्राधिकारी ने आरोपितों के मामलों की गहन जांच कर न्यायालय से अनुमति प्राप्त की। इसके बाद सभी 41 अपराधियों पर छह माह के लिए जिला बदर आदेश जारी किया गया।जनपद पुलिस ने कहा है कि ये सभी अपराधी बार-बार कानून-व्यवस्था के लिए चुनौती बने हुए थे, ऐसे में उन्हें जिले से बाहर करना आवश्यक हो गया था। पुलिस ने जिलेभर में पैदल गश्त और निगरानी बढ़ाने के निर्देश जारी किए हैं। साथ ही आम जनता से अपील की गई है कि यदि कोई जिला बदर अपराधी जनपद की सीमा में दिखाई दे तो तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम या नजदीकी थाने को सूचना दें।पुलिस ने साफ कहा है कि अगर कोई जिला बदर व्यक्ति जिले में पाया गया तो उसके खिलाफ धारा-10 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 30, 2025चलती ट्रेन से गिरकर अज्ञात युवक की मौत, मिर्चादुरी के पास हादसा
सम्पादकीयDecember 30, 2025कैसे बनेगा विकसित भारत, यहां पर विकास आज भी पहाड़ों और जंगलों में भटक रहा है
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित