सोनभद्र में लौह पुरुष सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर निकला “यूनिटी मार्च”, जिलाधिकारी ने दिलाई आत्मनिर्भर भारत की शपथ

Share

सोनभद्र(AKD/गिरीश तिवारी)। रिमझिम वर्षा के बीच शुक्रवार को लौह पुरुष, भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर “राष्ट्रीय एकता दिवस” मनाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी बी.एन. सिंह की अध्यक्षता में जनपद स्तर पर “यूनिटी मार्च” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। मार्च का शुभारंभ प्रातः 8 बजे डायट परिसर से हरी झंडी दिखाकर किया गया, जो बढ़ौली चौराहा रॉबर्ट्सगंज होते हुए पुनः डायट परिसर में समाप्त हुआ।मार्च में मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) रमेश चन्द्र, जिला विद्यालय निरीक्षक जय राम सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनन्द पाण्डेय, डीसी मनरेगा रवीन्द्र वीर सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, क्रीड़ाधिकारी शमीम अहमद, तहसीलदार सदर अमित सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित शिक्षकों, छात्र-छात्राओं और विशिष्ट स्टेडियम तियरा के तीरंदाजी बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।मार्च के दौरान प्रतिभागियों ने “एक भारत श्रेष्ठ भारत”, “एकता में ही शक्ति है” जैसे नारों से पूरे वातावरण को राष्ट्रीय एकजुटता के संदेश से गुंजायमान कर दिया।

बढ़ौली चौराहा पर जिलाधिकारी ने प्रतिभागियों को “आत्मनिर्भर भारत” की शपथ दिलाई और स्वदेशी अपनाने का संकल्प दोहराया। उन्होंने कहा मैं प्रतिज्ञा करता हूं कि दैनिक जीवन में यथासंभव भारत में निर्मित वस्तुओं का ही उपयोग कर आत्मनिर्भर भारत बनाने में सहयोग दूंगा और दूसरों को भी स्वदेशी अपनाने हेतु प्रेरित करूंगा। यूनिटी मार्च के उपरांत डायट परिसर में जिलाधिकारी ने सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने अपने अदम्य साहस, दूरदृष्टि और राष्ट्रनिष्ठा से देश की रियासतों का एकीकरण कर भारत की अखंडता को सशक्त किया। उनका जीवन देश की एकता, अखंडता और भाईचारे की भावना को बनाए रखने की प्रेरणा देता है।कार्यक्रम के अंतर्गत कलेक्ट्रेट परिसर में स्वदेशी उत्पादों से संबंधित मेला भी लगाया गया। जिलाधिकारी ने ग्रामोद्योग विभाग द्वारा निर्मित कालीन, नमकीन जैसी सामग्रियों का अवलोकन और क्रय किया। उन्होंने जनमानस से अपील की कि वे भी स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करें और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सहभागी बनें।मेले में रेशम विभाग, उद्योग विभाग, खादी ग्रामोद्योग विभाग और सोलर हनुमत लाइट सहित विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) वागीशक कुमार शुक्ल, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) रमेश चन्द्र, उपायुक्त उद्योग बिनोद चौधरी, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर दिव्यतोष मिश्रा समेत अनेक अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *