सोनभद्र में गूँजी एकता की हुंकार – “रन फॉर यूनिटी” में उमड़ा जनसैलाब, हर कदम बोला – एक भारत, श्रेष्ठ भारत

Share

सोनभद्र(AKD/गिरीश तिवारी)-लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती पर आज जनपद सोनभद्र राष्ट्रीय एकता की भावना से सराबोर नजर आया। राष्ट्रीय एकता दिवस (National Unity Day) के अवसर पर सोनभद्र पुलिस की ओर से आयोजित “RUN FOR UNITY” (एकता दौड़) कार्यक्रम में जनसैलाब उमड़ पड़ा। नगर के शीतला चौक रॉबर्ट्सगंज से बढ़ौली चौक तक चली इस भव्य दौड़ में पुलिस अधिकारी-कर्मचारी, स्वयंसेवी संस्थाएँ, स्कूली छात्र-छात्राएँ, खिलाड़ी एवं बड़ी संख्या में आमजन ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अभिषेक वर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।

पूरे मार्ग में “एक भारत – श्रेष्ठ भारत”, “सरदार पटेल अमर रहें” और “एकता का संकल्प हमारा” जैसे जोशीले नारों से वातावरण गूंज उठा। देशभक्ति और एकता की भावना से ओतप्रोत इस आयोजन का उद्देश्य समाज में अखण्डता, भाईचारा और राष्ट्रीय समरसता को सुदृढ़ करना रहा।कार्यक्रम के समापन पर पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा ने सभी प्रतिभागियों एवं आयोजकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा सरदार वल्लभभाई पटेल जी ने अपने अदम्य साहस और दूरदर्शिता से देश को एक सूत्र में बांधा। आज का दिन हमें यह स्मरण कराता है कि एकजुट भारत ही सशक्त भारत है।

रन फॉर यूनिटी” के समापन पर प्रतिभागियों ने “भारत माता की जय” और “एकता अमर रहे” के नारों से आकाश गुंजायमान कर दिया। राष्ट्रगीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।श्रद्धांजलि और शपथ ग्रहण समारोह इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा ने पुलिस कार्यालय परिसर में सरदार वल्लभभाई पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और पुलिसकर्मियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। सभी ने भारत की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को अक्षुण्ण रखने तथा विविधता में एकता के आदर्शों को जीवन में उतारने का संकल्प लिया।जनपद के सभी थानों पर भी “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिसकर्मियों एवं नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रभारी निरीक्षकों/थानाध्यक्षों द्वारा अपने-अपने थाना परिसरों में सरदार पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं शपथ ग्रहण समारोह संपन्न कराया गया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अनिल कुमार,क्षेत्राधिकारी नगर श्री रणधीर कुमार मिश्रा,क्षेत्राधिकारी यातायात डॉ. चारु द्विवेदी,प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन सोनभद्र मो. नदीम,सहित जनपद के अन्य अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *