डाला/सोनभद्र(AKD/गिरीश तिवारी)-लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर पटेल सेवा समिति द्वारा डाला नगर के नई बस्ती स्थित आशा पैलेस में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह पटेल उर्फ गुड्डू पटेल ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में जेई संजय सिंह पटेल और डाला चौकी इंचार्ज आशीष कुमार पटेल उपस्थित रहे।कार्यक्रम की शुरुआत में सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान अध्यक्ष योगेंद्र सिंह पटेल उर्फ गुड्डू पटेल ने मुख्य अतिथियों जेई संजय सिंह पटेल एवं चौकी इंचार्ज आशीष कुमार पटेल को अंगवस्त्र ओढ़ाकर और सरदार वल्लभभाई पटेल का चित्र भेंट कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर वक्ताओं ने लौह पुरुष सरदार पटेल के अदम्य साहस, संगठन-शक्ति और राष्ट्रीय एकता के प्रति योगदान को नमन किया। डाला चौकी इंचार्ज आशीष कुमार पटेल ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि सरदार पटेल ने पूरे भारत को एक धागे में पिरोने का कार्य किया। गृह मंत्री रहते हुए उन्होंने भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और अखिल भारतीय सेवाओं की नींव रखी, जो आज भी संविधान और शासन व्यवस्था की रीढ़ के रूप में कार्य कर रही हैं।

जेई संजय सिंह पटेल ने कहा कि पटेल सेवा समिति द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास सराहनीय है। आज समाज को ऐसे संगठनों की आवश्यकता है जो राष्ट्रनायकों की विचारधारा को आत्मसात कर एकता, सेवा और समर्पण का संदेश दें। डॉ. राकेश सिंह पटेल ने कहा कि 562 रियासतों को एकसूत्र में पिरोकर भारत की अखंडता की नींव रखी। यदि आज हम एक राष्ट्र के रूप में खड़े हैं तो इसका श्रेय उनके लौह-संकल्प और निर्णायक नेतृत्व को जाता है। उन्होंने दिखाया कि जब देशहित सर्वोपरि होता है, तब जाति-पांति और क्षेत्रवाद की दीवारें अपने आप ढह जाती हैं।

व्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश जैन ने कहा कि सरदार पटेल केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि भारत के वास्तविक शिल्पकार थे। आज देश को फिर उसी विचारधारा की जरूरत है जो सरदार पटेल के समय थी ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’। हमें उनके आदर्शों को आत्मसात करते हुए जाति और दल से ऊपर उठकर समाज व राष्ट्र के लिए कार्य करना चाहिए। सरदार पटेल ने हमें यह सिखाया कि सच्ची देशभक्ति केवल शब्दों में नहीं, कर्म में झलकती है।

कार्यक्रम में जेसी विमल सिंह पटेल, रमाशंकर सिंह पटेल, आजाद भाई पटेल, कल्लू सिंह पटेल, विनय पटेल, दीपक कुमार पटेल, अंशु पटेल, सर्वेश पटेल, राजेश पटेल, विकास पटेल,उत्तम मिश्रा, संतोष त्रिपाठी,रामु सिंह गोंड सहित बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता और युवाओं ने भाग लिया।कार्यक्रम का संचालन धीरेंद्र सिंह पटेल ने कुशलता एवं प्रभावशाली ढंग से किया।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित