सोनभद्र(AKD/गिरीश तिवारी)-अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने सोमवार को मोबाइल झपट्टा मार गिरोह के दो शातिर सदस्यों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की। पकड़े गए दोनों आरोपी संत कबीरनगर जनपद के निवासी हैं, जो विभिन्न जिलों में घूम-घूमकर टाइल्स का काम करने की आड़ में वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस ने उनके कब्जे से झपट्टा मारी में छीने गए दो एंड्रॉइड मोबाइल बरामद किए हैं।जानकारी के अनुसार, 12 जून 2025 को ग्राम कुतुलुपुर निवासी युगल किशोर की पुत्री मधुपुर बाजार से घर लौट रही थी। तभी ग्राम बट के पास दो अज्ञात युवकों ने झपट्टा मारकर उसका मोबाइल फोन छीन लिया था। इस संबंध में रॉबर्ट्सगंज थाने पर मुकदमा दर्ज किया गया था।मुखबिर की सूचना पर सोमवार को थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने रेलवे स्टेशन रोड से सचिन चौहान पुत्र इन्द्रेश चौहान (20 वर्ष) निवासी ग्राम भरतपुरा, थाना धनघटा, जनपद संत कबीरनगर व संजय चौहान पुत्र इन्द्रेश चौहान (28 वर्ष) निवासी ग्राम भरतपुरा, थाना धनघटा, जनपद संत कबीरनगर को दबोच लिया।पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि टाइल्स का काम करते हुए वे अलग-अलग जिलों में घूमते रहते हैं और मौका पाकर झपट्टा मारी की घटनाएं करते हैं। पुलिस अब घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल की बरामदगी के लिए टीम को धनघटा भेज चुकी है।इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी सुकृत उपनिरीक्षक रविकान्त मिश्रा, कांस्टेबल सोमचन्द्र, सोनू कुमार व चालक सुधीर कुमार की भूमिका सराहनीय रही।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित