दुद्धी/सोनभद्र-(रवि सिंह)-तहसील दुद्धी क्षेत्र की जनसमस्याओं को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने आज बृहस्पतिवार को जुबेर आलम के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल के नाम संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन दुद्धी तहसीलदार को सौंपा।जुबेर आलम ने बताया कि दुद्धी इलाका अति गरीब, दलित एवं आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है, जहां के लोग महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और बदहाल कानून व्यवस्था से त्रस्त हैं। ज्ञापन में कहा गया है कि अतिवृष्टि के कारण धान, आलू समेत अन्य फसलों का भारी नुकसान हुआ है, जिससे किसान पलायन की कगार पर हैं। किसानों को तत्काल मुआवजा देने की मांग की गई है। इसके साथ ही धारा-20 वन भूमि पर पीढ़ियों से बसे मूल निवासियों और आदिवासियों को बेदखली एवं उत्पीड़न से बचाने की अपील की गई है। कनहर अमवार परियोजना के विस्थापितों को मुआवजा देने और नहर निर्माण शीघ्र पूरा कर किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की गई है। विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने, निजीकरण पर रोक लगाने और दुद्धी में 132 केवीए सबस्टेशन की स्थापना की मांग की गई है। सरकारी दफ्तरों में सुविधा शुल्क के नाम पर हो रहे शोषण को समाप्त करने और आवासीय भूमि की अनियमित रजिस्ट्री पर रोक लगाने की बात भी कही गई। परिवहन व्यवस्था को लेकर ग्रामीणों ने त्रिवेणी एक्सप्रेस के स्थान पर दूसरी ट्रेन की व्यवस्था करने, राजधानी और स्वर्णजयंती एक्सप्रेस का दुद्धी स्टेशन पर ठहराव सुनिश्चित करने तथा गेट नंबर 63 पर अंडरपास के स्थान पर ओवरब्रिज निर्माण की मांग की। स्वास्थ्य सेवाओं की बदतर स्थिति पर भी चिंता व्यक्त की गई। कहा गया कि दुद्धी, विंढमगंज, म्योरपुर और बभनी के स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों की भारी कमी है। लैब, एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड जैसी सुविधाएं तत्काल स्थापित करने की मांग की गई है। ज्ञापन में चेतावनी दी गई कि यदि शासन-प्रशासन ने जनहित के इन मुद्दों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की तो क्षेत्रवासी आंदोलन को विवश होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। इस मौके पर सुमेर सिंह गोड,अमृतलाल ,अभिनव जायसवाल,गोपाल यादव ,अमर सिंह ,आशीष गुप्ता,रामविलास ,सूरज सिंह ,जीत सिंह,रूपनारायण आदि लोग रहे ।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित