साइबर अपराध नियंत्रण में उत्कृष्ट कार्य के लिए आरक्षी सुनील रावत सम्मानित

Share

सोनभद्र (AKD/गिरीश तिवारी)
साइबर अपराध की रोकथाम और पीड़ितों की सहायता के क्षेत्र में शानदार कार्य करने पर थाना चोपन में तैनात आरक्षी सुनील कुमार रावत को पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा द्वारा प्रशस्ति पत्र और ₹1000 का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

आरक्षी सुनील रावत ने साइबर फ्रॉड से जुड़े मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए अब तक कुल ₹10,02,027 की राशि को समय रहते रोककर 42 पीड़ितों को वापस दिलाई है। इसके साथ ही उन्होंने 50 से अधिक बैंक खातों को फ्रीज कराया और आईटी एक्ट से जुड़े मामलों की विवेचना में अहम भूमिका निभाई।उनके इन सराहनीय कार्यों के लिए उन्हें अक्टूबर माह का कॉप ऑफ द मंथ घोषित किया गया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने निर्देश दिया है कि आरक्षी सुनील रावत की इस उपलब्धि को प्रेरणास्रोत के रूप में सभी थानों में प्रदर्शित किया जाए, ताकि अन्य पुलिस कर्मी भी प्रोत्साहित हों।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *