ABVP डाला नगर इकाई सत्र 2025-26 की नई कार्यकारिणी घोषित, छात्रों में हर्षोल्लास का माहौल

Share

डाला/सोनभद्र(AKD/गिरीश तिवारी)-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) सोनभद्र काशी प्रांत की डाला नगर इकाई सत्र 2025-26 की घोषणा सोमवार को की गई। नई कार्यकारिणी की घोषणा के साथ ही छात्र-छात्राओं और परिषद के कार्यकर्ताओं में उत्साह और उल्लास का माहौल देखने को मिला।घोषित कार्यकारिणी के अनुसार नगर अध्यक्ष मुकेश देव पांडे और नगर मंत्री अक्षय बैगा बनाए गए हैं। वहीं उपाध्यक्ष के रूप में क्षमता शंकर तिवारी, और सह मंत्री पद पर सिफला कांत पाठक, दक्षराज सिंह, रामलाल बैगा, रामनरेश गौड़, कृष्ण गोस्वामी तथा शिव बैगा को दायित्व सौंपा गया है।

इसी प्रकार एसएफडी संयोजक अभिषेक राय, एसएफएस संयोजक नीरज कुमार, खेल गतिविधि संयोजक सर्वेश सिंह, इंटर कॉलेज संयोजक सनोज सिंह, महाविद्यालय कार्य संयोजक कन्हैया विश्वकर्मा, सोशल मीडिया संयोजक आयुष कुमार, तथा राष्ट्रीय कला मंच संयोजक सावन गुप्ता को जिम्मेदारी दी गई। विभाग संयोजक सौरभ सिंह और पंकज कुमार को बनाया गया है।

इस अवसर पर सौरभ सिंह पंकज ने कहा कि सभी नवीन पदाधिकारी और कार्यकर्ता छात्रहित को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए विद्यालयों व महाविद्यालयों में शैक्षणिक माहौल को बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे। साथ ही छात्र-छात्राओं की समस्याओं के समाधान और सांस्कृतिक व खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए लगातार कार्य करते रहेंगे।जिला संयोजक ललितेश मिश्रा ने कहा कि ABVP अपने स्थापना काल से ही न केवल विद्यार्थियों के हित में, बल्कि समाज में राष्ट्रवादी सोच और सेवा की भावना जगाने का काम कर रही है। हर वर्ष नई इकाई बनाकर संगठन युवाओं को दायित्व सौंपता है, ताकि उनमें राष्ट्रप्रेम और नेतृत्व की भावना का विकास हो।नगर इकाई गठन के अवसर पर जिला संयोजक ललितेश मिश्रा, प्रांत जनजाति कार्य संयोजक मनमोहन निषाद, चुनाव अधिकारी के रूप में पूर्व कार्यकर्ता संतोष कुमार बबलू, ओबरा तहसील संयोजक राजबली साहनी, सह संयोजक श्याम पाठक, पूर्व सह संयोजक आशीष अग्रहरी और विकास जैन की विशेष उपस्थिति रही।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *