धनवंतरी पतंजलि योग संस्थान के स्थापना दिवस पर योग मैराथन दौड़ और प्रादेशिक कला प्रतियोगिता का हुआ भव्य आयोजन

Share

ओबरा/सोनभद्र(AKD/गिरीश तिवारी)- स्वास्थ्य, संस्कृति और महिला सशक्तिकरण के बुलंद उद्घोष के साथ, पंडित स्वर्गीय नागेश्वर पाठक जी की स्मृति एवं धनवन्तरी पतंजलि योग संस्थान ने ओबरा, सोनभद्र में अपना पांचवे स्थापना दिवस एक अविस्मरणीय उत्सव के रूप में मनाया। 02 नवंबर 2025, दिन रविवार को, स्वर्गीय पंडित नागेश्वर पाठक की स्मृति में, योग मैराथन दौड़’ और एक भव्य ‘प्रादेशिक कला प्रतियोगिता’ का संयुक्त आयोजन किया गया।इस आयोजन का मुख्य नारा था – “बेटी बेटे से कम नहीं, उनके बिना हम नहीं”, जो महिला सशक्तिकरण की भावना को बल देता है।

संस्थान के मुख्य संरक्षक और कार्यक्रम आयोजक रमेश कुमार सिंह एवं संस्थापक योग गुरु आचार्य अजय कुमार पाठक ने इस पहल को ‘फिट इंडिया’ की थीम पर स्वास्थ्य और संस्कृति का अनूठा संगम बताया। स्वास्थ्य क्रांति का संदेश सोन-मैराथन दौड़ मैराथन दौड़ का आरंभ प्रातः 07 बजे हुआ, जिसमें बड़ी संख्या 785 छात्र और छात्राओं ने दौड़ में एवम लगभग 430 छात्र-छात्राओं ने प्रादेशिक कला प्रतियोगिता में भाग लिया। संस्थापक योग गुरु आचार्य अजय पाठक जी इस दौड़ का मुख्य उद्देश्य युवाओं को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और शारीरिक श्रम के प्रति प्रेरित करना था । पुरस्कारों की बरसात विजेताओं पर नगद पुरस्कारों की वर्षा हुई,जिसने प्रतिभागियों के उत्साह को दोगुना कर दिया । दौड़ का आयोजन का स्थल चड्डा मार्केट के पास, न्यू ऑडिटोरियम हॉल, क्लब 2 सेक्टर 08, ओबरा से शुरुआत हुआ ।सोन मैराथन 12 किलोमीटर दौड़ में छात्र को प्रथम पुरस्कार सुदर्शन ₹11000द्वितीय पुरस्कार बाबूलाल ₹5100तृतीय पुरस्कार मुकेश यादव ₹2100और 10 प्रतिभागियों ₹500 सद्भावना पुरस्कार दिया गया । सोन मैराथन 8 किलोमीटर दौड़ में छात्रा को प्रथम पुरस्कार सुमन ₹11000,द्वितीय पुरस्कार खुशबू ₹5100,तृतीय पुरस्कार वन्दना मौर्या ₹2100 और 10 प्रतिभागियों ₹500 सद्भावना पुरस्कार दिया गया ।कला प्रतियोगिता में छात्राओं ने प्रथम स्थान सिमरन,द्वितीय स्थान अनामिका पांडे ,तृतीय पुरस्कार सबा परवीन, चतुर्थ पुरस्कार शकीरा, पांचवा पुरस्कार आकांक्षा तिवारी, सभी धावकों को टीशर्ट और प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए सृजनात्मकता को बढ़ावा देने वाली यह प्रतियोगिता प्रातः 9 बजे से 2 बजे तक आयोजित की गई।कई राज्यों से संस्थान के राज्य प्रभारियोंकार्यक्रम को राष्ट्रीय स्वरूप प्रदान करने के लिए उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान जैसे विभिन्न राज्यों के धनवंतरी पतंजलि योग संस्थान के प्रदेश प्रभारी गण और सदस्य उपस्थित रहे।इस भव्य आयोजन का स्थल चड्डा मार्केट के पास, न्यू ऑडिटोरियम हॉल, सेक्टर 08, ओबरा-सोनभद्र था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप सतीश सिंह कमांडेंट ओबरा सीआईएसफ श्री सतीश सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह एवं संस्थान के धनवंतरी पतंजलि योग संस्थान के मुख्य संरक्षक रमेश सिंह एवं ओबरा क्षेत्राधिकार हर्ष पांडे ने संयुक्त रूप से हर झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।संस्थान के संस्थापक योग गुरु आचार्य अजय पाठक, कार्यक्रम अध्यक्ष अनमोल सेठ, कार्यक्रम प्रभारी साक्षी कुमारी (दिल्ली), आयुष बंसल और अन्य प्रमुख सदस्यों अनामिका, रितु, अमीषा, , कार्यक्रम प्रभारी आशुतोष पाठक, पवन यादव, अशोक यादव,फैजल ,बहादुर ,विकास अग्रहरी, अनिल सिंह,धीरज गुप्ता, जितेंद्र त्रिपाठी, दिनेश केसरी अध्यापक ने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *