(AKD/गिरीश तिवारी)-
सोनभद्र: रॉबर्ट्सगंज कोतवाली अंतर्गत गुरुवार सुबह ईको प्वाइंट वीर लोरिक पत्थर मार्ग पर सड़क किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से स्थानीय क्षेत्र में सनसनी फैल गई। राहगीरों की नजर कंबल ओढ़े पड़े एक व्यक्ति पड गई, जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई।सूचना मिलते ही लोढ़ी चौकी प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और व्यक्ति की स्थिति की जांच की। व्यक्ति मृत अवस्था में पाया गया। पहचान कराने के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की गई, लेकिन किसी ने उसे नहीं पहचाना। मृतक ने हरे रंग का सफेद काले धारीदार स्वेटर और सफेद पैंट पहन रखी थी। सिर और दाढ़ी के पके हुए बालों के आधार पर उम्र लगभग 55 वर्ष आंकी गई। मृतक के पास से कोई पहचान पत्र, आधार कार्ड या अन्य दस्तावेज नहीं मिले।लोगों द्वारा आशंका जताई जा रही है कि ठंड की वजह से उसकी मौत हुई होगी। वहीं पुलिस टीम पोस्टमार्टम की प्रक्रिया और पहचान सुनिश्चित करने में जुटी है।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 30, 2025चलती ट्रेन से गिरकर अज्ञात युवक की मौत, मिर्चादुरी के पास हादसा
सम्पादकीयDecember 30, 2025कैसे बनेगा विकसित भारत, यहां पर विकास आज भी पहाड़ों और जंगलों में भटक रहा है
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित