(AKD/गिरीश तिवारी)–
सोनभद्र: रॉबर्ट्सगंज में सुरक्षा को चुनौती देने वाली घटना सामने आई है। उरमैरा से चंडी तिराहे तक बने ओवरब्रिज पर रात के समय कुछ युवक तेज रफ्तार वाहनों के बीच खड़े होकर मोबाइल कैमरे से रील बनाने में जुटे नजर आए। अंधेरे में बिना किसी सुरक्षा इंतजाम के यह न केवल खुद के लिए, बल्कि वहां गुजर रहे राहगीरों के लिए भी घातक साबित हो सकता था।सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो ने शहर में हलचल मचा दी है। वीडियो में दिख रहा है कि युवाओं की भीड़ और उनकी लापरवाही किसी बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण देती प्रतीत होती है। स्थानीय लोग और राहगीर इस हरकत को खतरनाक बताते हुए प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने वायरल वीडियो की जांच शुरू कर दी है और संबंधित युवकों की पहचान कर उन्हें सख्त कार्रवाई के दायरे में लाने की तैयारी कर रही है। यह घटना शहर में सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी की प्रभावशीलता पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 30, 2025सोनभद्र: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, एक गंभीर
सम्पादकीयDecember 30, 2025सोनभद्र: अवैध कच्ची शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, दो तीन क्विंटल लहन नष्ट
सम्पादकीयDecember 30, 2025दानापुर ने जौनपुर को 132 रनों से हराया
सम्पादकीयDecember 30, 2025सरकारी जमीन पर कब्जे का गंभीर मामला, एक व्यक्ति दो नामों से दर्ज,हाईकोर्ट स्टे से रुकी कार्रवाई