डाला/सोनभद्र(AKD/गिरीश तिवारी)-क्षेत्र में पड़ रही कड़ाके की ठंड और घने कोहरे को देखते हुए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को सेवा भाव की मिसाल पेश की। सपा के युवा नेता और जिला सचिव मंगल जायसवाल के नेतृत्व में नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में सैकड़ों जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया। सपाइयों ने अलग-अलग वार्डों में जाकर गरीब और असहाय लोगों की पहचान की और उन्हें ठंड से बचाव के लिए कंबल ओढ़ाए। कंबल मिलते ही बुजुर्ग महिलाओं और पुरुषों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस मौके पर मंगल जायसवाल ने कहा कि समाज सेवा ही पार्टी का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भविष्य में भी ऐसे ही अन्य जरूरतमंदों को चिन्हित कर उन तक मदद पहुंचाई जाएगी। इस अवसर पर मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष पारस यादव, अशोक चौधरी, नागेंद्र पासवान, पिंटू साहनी और उमेश मेहता सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित
सम्पादकीयDecember 29, 2025मतदाता सूची से 500 ग्रामीणों के नाम गायब, ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी से की नाम जोड़ने की मांग