सोनभद्र(AKD/गिरीश तिवारी)-
बीजपुर थाना क्षेत्र में एक बार फिर पशु तस्करी का गंभीर मामला सामने आया है। इन्जानी गांव के पास पशुओं से भरी एक डीसीएम ट्रक को तस्कर बीच रास्ते छोड़कर फरार हो गए। ग्रामीणों की सतर्कता से मामला उजागर हुआ, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक समेत पशुओं को कब्जे में ले लिया।ग्रामीणों ने सड़क किनारे खड़ी संदिग्ध डीसीएम ट्रक से पशुओं की आवाजें सुनीं, जिससे उन्हें शक हुआ।

तत्काल इसकी सूचना बीजपुर थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक तस्कर फरार हो चुके थे।पुलिस द्वारा ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें बड़ी संख्या में पशु भरे मिले। सभी पशुओं को सुरक्षित कब्जे में लेकर थाने लाया गया और डीसीएम ट्रक को सीज कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि फरार तस्करों की तलाश की जा रही है और यह जांच की जा रही है कि पशुओं को कहां से लाया गया था और उन्हें कहां ले जाया जा रहा था।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 30, 2025कैसे बनेगा विकसित भारत, यहां पर विकास आज भी पहाड़ों और जंगलों में भटक रहा है
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा