दुद्धी/सोनभद्र(रवि सिंह)-सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आज बृहस्पतिवार को पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दुद्धी में छात्राओं ने यातायात जागरूकता रैली निकाली । कॉलेज परिसर से शुरू होकर मुख्य बाजार तक निकली इस रैली में सैकड़ों छात्राओं ने नारे लगाते हुए जनता को सड़क सुरक्षा का संदेश दिया।रैली में छात्राओं ने ‘रेड लाइट का ध्यान रखो, वरना कट जाएगा आपका चालान’,’आपकी सुरक्षा आपके हाथ, हेलमेट हमेशा रखें साथ’ जैसे प्रभावी नारे लगाए।

उन्होंने हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट का उपयोग, तेज गति से बचने और पैदल यात्रियों के लिए जेब्रा क्रॉसिंग का पालन जैसे महत्वपूर्ण यातायात नियमों की जानकारी दी। इस प्रयास से स्थानीय निवासियों में सड़क सुरक्षा को लेकर उत्साह जगा।
कॉलेज की प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. रितिका श्रीवास्तव ने बताया कि यह रैली छात्राओं को जिम्मेदार बनाने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि छात्राएं ही समाज की भविष्य निर्माता हैं, इसलिए यातायात सुरक्षा से जुड़े संदेश को वे सबसे बेहतर तरीके से जन-जन तक पहुंचा सकती हैं।
इस अवसर पर प्रीति शर्मा, कुसुम, वर्षा, समायरा खान, राधा, आरती आदि शिक्षिकाओं ने छात्राओं का मार्गदर्शन किया। स्थानीय पुलिस सुरक्षा कर्मियों ने भी रैली में सहयोग किया और ट्रैफिक नियमों पर अतिरिक्त सलाह दी।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित