प्रसाद कुंवर पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया वार्षिक खेल दिवस

Share

दुद्धी, सोनभद्र।(रवि सिंह)
स्थानीय कस्बा स्थित त्रिभुवन खेल मैदान के निकट प्रसाद कुंवर पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को वार्षिक खेल दिवस एनुअल स्पोर्ट्स डे का आयोजन उत्साह और गरिमामय माहौल में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्र के पूर्व विधायक हरिराम चेरो रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवनारायण खरवार, नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन तथा वरिष्ठ भाजपा नेता रामेश्वर राय उपस्थित रहे।कार्यक्रम की शुरुआत रेड रिबन काटकर, भगवान गणेश व मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर तथा दीप प्रज्वलन के साथ हुई।

इसके बाद गणेश वंदना, राष्ट्रीय गीत और राष्ट्रगान के सामूहिक गायन से कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया।मुख्य अतिथि हरिराम चेरो ने कहा कि विद्यालय के प्रथम वर्ष में पहली बार आयोजित यह वार्षिक खेल दिवस अत्यंत सराहनीय है। बच्चों द्वारा प्रस्तुत खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। उन्होंने शिक्षा को जीवन की सबसे बड़ी कुंजी बताते हुए कहा कि हर परिवार को अपने बच्चों को अवश्य पढ़ाना चाहिए, ताकि वे समाज, क्षेत्र और देश का नाम रोशन कर सकें।नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है।

खेल के माध्यम से बच्चे अपनी प्रतिभा को निखारते हैं और क्षेत्र का नाम ऊंचा करते हैं। उन्होंने विद्यालय परिवार को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी। पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवनारायण खरवार ने कहा कि खेल से शरीर स्वस्थ रहता है और समाज में सम्मान बढ़ता है। बच्चों को पढ़ाई के साथ खेलों में भी रुचि लेनी चाहिए।विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. लवकुश प्रजापति ने कहा कि यह विद्यालय उनके बचपन के संकल्प का परिणाम है और प्रथम वर्ष में ही वार्षिक खेल दिवस का आयोजन होना पूरे विद्यालय परिवार के लिए गर्व का विषय है।

कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने आकर्षक परेड मार्च किया, भगवान गणेश के भक्ति गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया तथा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, शिक्षा जागरूकता और सामाजिक संदेशों पर आधारित नाट्य प्रस्तुतियां दीं। बच्चों ने विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिस पर दर्शकों ने तालियों से उत्साह बढ़ाया।

पूरे परिसर में भारत माता की जय और वंदे मातरम के गगनभेदी नारे गूंजते रहे।इस अवसर पर विंध्यवासिनी प्रसाद, रामेश्वर राय, डॉ. संजय गुप्ता, ऋषि पाण्डेय (प्रबंधक), जगदीश्वर प्रसाद जायसवाल, तारा देवी, सुनैना प्रजापति, डॉ. हर्षवर्धन प्रजापति, एस.एस.वी. सिंह, रेशमा सूबा प्रधानाचार्य, असिस्टेंट मैनेजर जावेद, सुशांत क्षत्रीय, सुप्रिया पाण्डेय, बलवंत यादव, प्रभु नारायण, तरन्नू, मोनिका मैम, हेमंत अग्रहरि सहित विद्यालय स्टाफ और बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *