सोनभद्र:(AKD/गिरीश तिवारी)मिशन शक्ति अभियान फेज–5.0 को प्रभावी और गुणवत्तापूर्ण ढंग से लागू करने के उद्देश्य से शुक्रवार को जनपद सोनभद्र में पुलिसकर्मियों की लिखित परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित की गई। यह परीक्षा महिला अपराधों की रोकथाम, पीड़िताओं को त्वरित सहायता तथा मिशन शक्ति केंद्रों के सुचारु संचालन को लेकर पुलिसकर्मियों की जानकारी, संवेदनशीलता और जिम्मेदारी के आकलन के लिए कराई गई।

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशानुसार पुलिस लाइन चुर्क स्थित परेड ग्राउंड में प्रातः 9 बजे से 10 बजे तक परीक्षा संपन्न हुई। इसमें जनपद के सभी प्रभारी निरीक्षक एवं थानाध्यक्षों के साथ-साथ प्रत्येक थाना क्षेत्र में स्थापित मिशन शक्ति केंद्रों पर तैनात उप निरीक्षक, आरक्षी और महिला आरक्षियों ने सहभागिता की।परीक्षा प्रश्नपत्र में मिशन शक्ति अभियान फेज–5.0, महिला अपराधों से संबंधित मानक संचालन प्रक्रिया, पीड़िता केंद्रित पुलिसिंग, शिकायत प्राप्ति की प्रक्रिया तथा संवैधानिक और विधिक प्रावधानों से जुड़े कुल 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न शामिल किए गए।

परीक्षा का आयोजन पूरी तरह अनुशासन और पारदर्शिता के साथ कराया गया।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ने बताया कि इस तरह की परीक्षाओं और प्रशिक्षण कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य पुलिसकर्मियों को महिला अपराधों के प्रति अधिक संवेदनशील, जागरूक और उत्तरदायी बनाना है, ताकि मिशन शक्ति अभियान के माध्यम से महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराया जा सके और पीड़िताओं को त्वरित व प्रभावी सहायता सुनिश्चित हो सके।

जनपद सोनभद्र पुलिस मिशन शक्ति अभियान को धरातल पर मजबूती से लागू करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी इस तरह की गतिविधियों के जरिए पुलिसिंग की गुणवत्ता को लगातार सुदृढ़ किया जाता रहेगा।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 30, 2025कफ सिरप तस्करी मामले में फरार अभियुक्तों पर 25-25 हजार का इनाम
सम्पादकीयDecember 30, 2025चलती ट्रेन से गिरकर अज्ञात युवक की मौत, मिर्चादुरी के पास हादसा
सम्पादकीयDecember 30, 2025कैसे बनेगा विकसित भारत, यहां पर विकास आज भी पहाड़ों और जंगलों में भटक रहा है
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला