दुद्धी/सोनभद्र(रवि सिंह)। स्थानीय कस्बे में गुरुवार को क्रिसमस पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कस्बे के दोनों चर्चों में विशेष पूजा-अर्चना के बाद ईसाई समाज के लोगों ने एक-दूसरे को केक खिलाकर प्रभु यीशु मसीह का जन्मदिन मनाया और क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं।कस्बा स्थित प्रोस्टेन्ट चर्च और कृपाओं की माता (कैथोलिक) चर्च में प्रभु यीशु की सजीव चरनी झांकी आकर्षण का केंद्र रही। प्रोस्टेन्ट चर्च में युवाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई, जहां गीत, नृत्य और अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से पर्व की खुशियां साझा की गईं।बुधवार को दोनों चर्चों में क्रिसमस की विशेष पूजा संपन्न हुई। इससे पहले कृपाओं की माता चर्च में मंगलवार की रात से विशेष प्रार्थना का आयोजन किया गया, जो देर रात तक चला। इस दौरान चर्च के फादर टाइट्स लोबो के मार्गदर्शन में विश्व मंगल की कामना की गई।

वहीं प्रोस्टेन्ट चर्च में पास्टर मिथलेश मसीह की अगुवाई में विशेष पूजा आयोजित की गई।पूर्व पास्टर कुर्नेलियस ने क्रिसमस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यीशु मसीह का जन्मदिन बड़े दिन के रूप में मनाया जाता है, जो प्रेम, शांति और मानवता का संदेश देता है।पूजा उपरांत चर्च परिसर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में युवक-युवतियों, महिलाओं और पुरुषों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रभु यीशु के जन्मोत्सव पर सामूहिक नृत्य किया गया और सेल्फी प्वाइंट व चरनी झांकी के पास लोगों ने यादगार तस्वीरें भी खिंचवाईं।

पूरे आयोजन के दौरान लोगों के चेहरों पर उत्साह और खुशी साफ झलकती रही।कार्यक्रम की अगुवाई पास्टर मिथलेश कुमार ने की। इस अवसर पर ट्रस्टी सैमुअल बेंजामिन, अजित इमैनुएल, सरफराज मसीह, निर्मल बेंजामिन, पिंकू मसीह, जॉनी मसीह, प्रवीण दास, बाबा मसीह, अभिषेक मसीह, राहुल बेंजामिन, हीरा मसीह, सुधा उज्जवला सहित बड़ी संख्या में ख्रीस्त समुदाय के लोग उपस्थित रहे।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 30, 2025कैसे बनेगा विकसित भारत, यहां पर विकास आज भी पहाड़ों और जंगलों में भटक रहा है
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा