दुद्धी/सोनभद्र (रवि सिंह)
भीषण शीतलहर के बीच दुद्धी व्यापार मंडल अध्यक्ष अमरनाथ जायसवाल ने मानवता की मिसाल पेश की। शुक्रवार को उन्होंने अपनी पत्नी मनोरमा जायसवाल के साथ ग्राम पिपरडीह स्थित कंपोजिट विद्यालय, मल्देवा के बराईडाड प्राथमिक विद्यालय तथा करमदाहा विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को स्कार्फ, मफलर और टोपी वितरित की।इस पहल से बच्चों को ठंड से राहत मिली और उनके चेहरे पर मुस्कान दिखाई दी। कार्यक्रम में मल्देवा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि निरंजन जायसवाल भी उपस्थित रहे। अमरनाथ जायसवाल ने कहा कि शीतकाल में बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा और उन्हें शिक्षा के प्रति प्रेरित करना ही इस सेवा कार्य का उद्देश्य है।विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों और ग्रामीणों ने इस कार्य की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया। क्षेत्रीय लोगों ने अमरनाथ जायसवाल एवं उनकी पत्नी के प्रति आभार जताया।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित
सम्पादकीयDecember 29, 2025मतदाता सूची से 500 ग्रामीणों के नाम गायब, ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी से की नाम जोड़ने की मांग