सोनभद्र:(AKD/गिरीश तिवारी)-
राष्ट्रीय लोक दल सोनभद्र के जिला कार्यालय पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी का जन्मदिवस हर्षोल्लास और उत्साह के साथ केक काटकर मनाया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्रीकांत त्रिपाठी ने कहा कि जयंत चौधरी आज किसानों और नौजवानों की सबसे मजबूत और भरोसेमंद आवाज हैं। वे किसान हितों के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं और युवाओं के भविष्य को लेकर उनकी सोच दूरदर्शी है।

सांसद निधि का शत-प्रतिशत उपयोग कर युवाओं के लिए खेल से जुड़ी आधारभूत सुविधाओं का विकास कराना यह दर्शाता है कि उनका नेतृत्व केवल घोषणाओं तक सीमित नहीं, बल्कि ज़मीनी विकास से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि भारतरत्न चौधरी चरण सिंह जी की वैचारिक विरासत को आगे बढ़ाते हुए जयंत चौधरी भारतीय राजनीति में एक शिक्षित, सक्षम और प्रभावशाली नेता के रूप में स्थापित हुए हैं।इसके बाद युवा जिलाध्यक्ष प्रशांत विष्णु प्रताप सिंह ने कहा कि जयंत चौधरी आज देश के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने युवाओं को राजनीति में सिर्फ भागीदारी ही नहीं, बल्कि नेतृत्व का अवसर भी दिया है। खेल, शिक्षा और रोजगार को लेकर उनकी सोच युवाओं को सकारात्मक दिशा देने वाली है। उनका नेतृत्व युवाओं में विश्वास, ऊर्जा और भविष्य के प्रति आशा का संचार करता है।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में संकल्प लिया कि जयंत चौधरी के नेतृत्व में राष्ट्रीय लोक दल की नीतियों और विचारधारा को जन-जन तक पूरी निष्ठा के साथ पहुंचाया जाएगा।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने जयंत चौधरी जी के दीर्घ, स्वस्थ और यशस्वी राजनीतिक जीवन की कामना की। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता भोलानाथ पांडे, किसान प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष गंगेश्वर पटेल, अनु० प्र० जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश भारती, जिला सचिव विजय भारती, कार्यालय प्रभारी सुनील गुप्ता, सुमित मिश्रा, वरुण चौहान, अनिल प्रताप सिंह, अजीत चौबे, जितेंद्र चौबे, विजयानंद मिश्रा पटेल, भोला बाबा, रोहित सिंह, मनदीप सिंह, वीरेंद्र प्रताप यादव, सुरेंद्र, सूर्यकांत चौबे, विकास पाण्डेय, सूरज सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन जिलामीडिया प्रभारी सोनभद्र विकास पाण्डेय द्वारा किया गया।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025ओबरा ने भोजपुर को 78 रनों से हराया, मनीष के शतक से अगले चक्र में प्रवेश
सम्पादकीयDecember 29, 2025जय ज्योति इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ
सम्पादकीयDecember 29, 2025भुगतान लंबित रहने से भड़के प्रधान,सचिवालय पर दिया धरना
सम्पादकीयDecember 29, 2025राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में IEEE द्वारा प्रायोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन