शक्तिनगर:(AKD/गिरीश तिवारी)
जनपद में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना शक्तिनगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए चोरी के सरिया के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।पुलिस के अनुसार, बीएचईएल के सब-कॉन्ट्रैक्ट पर कमल बिल्डर्स, शक्तिनगर में प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर कार्यरत शिव कुमार वर्मा द्वारा चोरी की तहरीर दी गई थी। इस तहरीर के आधार पर थाना शक्तिनगर में मुकदमा संख्या 216/2025 धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही थी।इसी क्रम में 28 दिसंबर 2025 को मुखबिर की सूचना पर थाना शक्तिनगर पुलिस ने सुबह लगभग 7:05 बजे पीडब्ल्यूडी मोड़ के पास से दो अभियुक्तों अंकित भारती और रोहित भारती को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया। दोनों अभियुक्त निमियाटाड़ बस्ती, थाना शक्तिनगर के निवासी हैं। बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2), 338, 336(3), 340(2) व 3(2)5 बीएनएस की बढ़ोतरी की गई है।पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से 32 एमएम के 20 सरिया बरामद किए हैं, जिनकी लंबाई लगभग 6-6 मीटर बताई गई है। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, अभियुक्त अंकित भारती के विरुद्ध थाना शक्तिनगर में पूर्व से चोरी, मारपीट, धोखाधड़ी समेत कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं, जबकि रोहित भारती के विरुद्ध भी इसी तरह के मामले पंजीकृत हैं।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कमल नयन दूबे, उप निरीक्षक रंजीत कुमार, उप निरीक्षक दिनेश गौतम, हेड कांस्टेबल अशोक कुमार सिंह, कांस्टेबल शैलेश कुमार और कांस्टेबल पंकज कुमार शामिल रहे।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित
सम्पादकीयDecember 29, 2025मतदाता सूची से 500 ग्रामीणों के नाम गायब, ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी से की नाम जोड़ने की मांग