गोरखपुर। जिले में 26 सितंबर को पीपीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में 15 वर्षीय नाबालिग लड़की का शव छत में लगे बास से लटका हुआ पाया गया था।घटना को लेकर मृतका की मा की तहरीर पर पुलिस ने आत्महत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया था।इसी बीच पीएम रिपोर्ट आने के बाद पूरी तरह से यह साबित हो गया कि यह हत्या है।जिसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है।जिसके बाद पुलिस ने हत्या सहित कई गम्भीर धाराओं मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल तेज कर दिया गया। घटना का सफल अनावरण करते हुए मुख्य अभियुक्त सुनील गौड़ को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने दी यह बड़ी जानकारी
एसएसपी ने पूरे घटनाक्रम का खुलासा करते हुए बताया कि अभियुक्त सुनील गौड़ विगत कुछ महीनों से मृतका के घर उसकी माँ से भूसा खरीदने के लिए आता था। इसी दौरान मृतका की माता से उसकी बातचीत होने लगी।फिर इनके बीच नाजायज सम्बन्ध भी स्थापित हो गए।धीरे धीरे मृतका से भी इसने सम्बंध स्थापित कर लिया।विगत 26 सितंबर को मृतकों की मां गांव में किसी के घर कुछ काम से गई हुई थी। जिसका फायदा उठाकर सुनील गौड़ उसके घर पहुंचा।इस दौरान मृतका फिर उस पर शादी का दबाव बनाने लगी।जिससे नाराज होकर सुनील गौड़ ने उसे उठाकर जमीन पर पटक दिया।फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।घटना को अंजाम देने के बाद अभियुक्त ने दरवाजे के बाहर रेकी कर रहे अपने मित्र दुर्गेश यादव उर्फ मोनू को बुलाया।फिर घर मे रखी साड़ी का फंदा बनाकर इन दोनों ने छत में लगे बास से उसको लटका दिया ताकि लोगो को यह आत्महत्या लगे।
बोले एसपी
पीपीगंज थाना प्रभारी ने इस घटना का सफल खुलासा करते हुए घटना के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। वही प्रेसवार्ता के दौरान एसएसपी ने बताया कि घटना का मुख्य अभियुक्त सुनील गौड़ को पीपीगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गुलाब अंजनी आईटीआई कॉलेज की पुलिया के पास से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।इस घटना में उसका साथ देने वाले दोस्त दुर्गेश यादव उर्फ मेलहु को भी गिरफ्तार कर दोनों आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित
सम्पादकीयDecember 29, 2025मतदाता सूची से 500 ग्रामीणों के नाम गायब, ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी से की नाम जोड़ने की मांग