रिपोर्ट राजेंद्र कुमार मानव
घोरावल। घोरावल तहसील क्षेत्र के भैंसवार गांव को मगरदहा गांव से जोड़ने वाला नकहर नदी पर बनी पुलिया बुधवार सुबह भरभराकर ढह गया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि मानक के अनुरूप काम न होने से निर्माण के दो साल बाद ही पुलिया की हालत खराब होने लगी थी। ग्रामीणों ने बताया कि पेढ़ – भैंसवार – सरंगा मार्ग पर नकहर नदी पर 20 साल पहले करीब 30 लाख रुपये की लागत से इस पुलिया का निर्माण हुआ था। निर्माण के दो साल बाद ही इसमें कमियां दिखाई देने लगी थी।पुलिया निर्माण में मानकों की अनदेखी की गई थी। करीब दो महीने पहले पुलिया का एक पिलर क्षतिग्रस्त होकर टूटने की कगार पर था।इसकी सूचना संबंधित विभाग को दे दी गई थी और इसकी मरम्मत का काम चालू था लेकिन बारिश के कारण कुछ दिनों से काम बंद था। इसी बीच बुधवार सुबह पुलिया भरभराकर गिर पड़ा।ग्रामीणों का कहना है कि पुलिया टूटने से यह मगरदहा व भैसवार गांवों के स्कूली बच्चे विद्यालय आने जाने में असमर्थ हो गए हैं और किसानों को आने जाने का भी रास्ता बंद हो चुका है। इस रास्ते से कई रास्ते जुड़े हैं जिससे बनारस व मिर्जापुर आवागमन में परेशानियों का सामना उठाना पड़ रहा है और दूसरे अधिक लंबी दूरी वाले मार्ग से आना जाना पड़ता है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जनहित में तत्काल पुलिया निर्माण शुरू कराने की मांग की है।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित