मिर्जापुर। विंध्याचल धाम में तीर्थ पुरोहित को थप्पड़ मारे जाने से आक्रोशित श्रीविंध्य पंडा समाज ने इसका विरोध किया। विरोध के चलते धाम की तमाम दुकानें बंद कर दी गई। लोगों ने धाम प्रभारी सी पी पांडेय के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर अपने आक्रोश का इजहार किया । नगर विधायक के ढुलमूल आचरण को देख पंडा समाज ने नगर विधायक मुर्दाबाद का भी नारा लगाया । क्षेत्र के सभासद ने न्यायोचित कार्रवाई न किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। विंध्याचल धाम में आम दिनों की तरह भक्तों की भीड़ लगी थी। इसी बीच एक युवा तीर्थ पुरोहित अपने अपने यजमान को लेकर धाम में पहुंचा था । इस दौरान वह महिलाओं को हटाने में लग गया। इस पर पहुंचे धाम प्रभारी ने उसे थप्पड़ मार कर महिलाओं को टच करने से मना किया । यह बात कुछ लोगों को नागवार लगी। लिहाजा मामला तूल पकड़ गया । इसको लेकर पंडा समाज के लोग लामबंद हो गए । नारेबाजी करते हुए धाम की दुकानों को बंद करा दिया गया। क्षेत्रीय सभासद ने दोषी धाम प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की हैं। धाम में पहुंचे सीओ सिटी ने 30 अक्टूबर के बाद जांच करते हुए कार्रवाई का भरोसा दिया। श्रीविंध्य पंडा समाज के प्रदर्शन की सूचना पर पहुंचे नगर विधायक रत्नाकर मिश्र के खिलाफ भी समाज के लोगों ने नारेबाजी कर अपने आक्रोश का इजहार किया । सभासद ने कहा कि 30 अक्टूबर के बाद अगर धाम प्रभारी को नहीं हटाया जाता तो पंडा समाज आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित