रवि सिंह
(दुद्धी,सोनभद्र)-बिहार लोक सेवा आयोग टीआरई द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा में लगभग 8 लाख फार्म भरी गयी जिसमें 1,20,336 शिक्षक बने ।
दुद्धी कस्बे क्षेत्र की ज्योति अग्रहरी पुत्री ज्ञानेश्वर प्रसाद अग्रहरी वार्ड 08 दुद्धी , श्वेता पाण्डेय पुत्री कृष्ण मुरारी पाण्डेय वार्ड 06 दुद्धी , प्रिया रानी पुत्री सुरेश कुमार (दुद्धी) , रजनी पाण्डेय पुत्री कुलभूषण पाण्डेय ग्राम मल्देवा , पल्लवी श्यामा पुत्री अजय कुमार श्यामा ( दुद्धी )एवं सुनीता पुत्री व विगन सिंह ग्राम कादल दुद्धी का चयन हो जाने से परिवारजनों में काफी हर्ष खुशी का मौहाल है | स्थानीय क़स्बा में आज जॉइनिंग लेटर मिलते ही परिजनों में खुशी का लहर दौड़ पड़ी। ,परिवारजन संग शुभचिंतक फुले नही समा रहे| सभी बेटियों का स्नातक तक की पढ़ाई दुद्धी से ही हुई ।
फिर सभी ने बीटीसी / डीएलएड अपने अपने प्रशिक्षण संस्थानो से कर डीएलएड की डिग्री हासिल की ,इसके बाद सीटीईटी की परीक्षा उत्तीर्ण कर बिहार में आयी “बिहार लोक सेवा आयोग शिक्षक भर्ती परीक्षा” के लिए आवेदन किया था ,जिसमें दुद्धी क्षेत्र की इन सभी बेटियों का चयन हो गया है | सभी बेटियों ने सेलफोन पर बताया कि वे अपने सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों, माता पिता व भाइयों-बहनों, सहपाठी को देती है |
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित