(अरविंद दुबे)
सोनभद्र। लोकतंत्र में अब पूजा भी राजनीतिक हो गयी है इसकी नजीर आज सोनभद्र में वीर लोरिक पत्थर पर आयोजित गोवर्धन पूजा पर देखने को मिली। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिले के कई सपा के कद्दावर नेताओं द्वारा इस कार्यक्रम की आस्था के साथ मनाया जाता है। आज देश भले ही चंद्रमा ग्रह पर पहुचने की बात करता हो लेकिन आस्था के नाम पर अभी भी हजारो -लाखो लोग पुरानी मान्यताओ से बाहर नही निकल पाए है। किसी भी पर्व में अलग – अलग जगहों पर अपनी मान्यताये होती है और इन्ही मान्यताओ में कुछ जगहों में पर्व के नाम पर अंधविश्वास ज्यादा देखा जा सकता है । ऐसा ही कुछ जनपद सोनभद्र में गोबर्धन पूजा के दिन देखा जा सकता है। दरसल गोवर्धन पूजा के दिन सोनभद्र में ना सिर्फ बीर लोरिक पत्थर की पूजा होती है बल्कि पुराने परम्पराओ के अनुसार यहा होता है गर्म दूध से स्नान। मान्यता के अनुसार पुजारी व जजमान द्वारा खौलते दूध से स्नान करने पर ही होता है लोगो का कल्याण होता है। बाबा ने बीर लोरीक पत्थर के पास मौजूद सैकड़ो लोगों के सामने खौलते हुए दूध से स्नान किया और हाथो से खौलते दूध को लगाया । इस दौरान बाबा ने देश हित में कई भविष्यवाणी भी किया, बारिश होने की बात भी कही गई।

खौलते दूध से बाबा ने किया स्नान, आस्था या अंधविश्वास
सोनभद्र। गौर से देखिये इस पुजारी को , इसे हम आस्था कहे या अंधविश्वास , दरअसल प्रतिवर्ष गोवर्धन पूजा के अवसर पर सभी यदुवंशी सोनभद्र के मारकुंडी घाटी में स्थित वीर लोरिक पत्थर के नीचे इक्कट्ठे होते है और फिर पुजारी द्वारा आग प्रज्वलित कर दूध को खौलाया जाता है । मंत्रोचार के साथ इस दूध को तब तक खौलाया जाता है जब तक कि मन्त्र समाप्त न हो जाय और उसके बाद इस खौलते दूध से ना सिर्फ पुजारी बल्कि पूजा कर रहे बाल कृष्ण के रूप में बच्चे को भी स्नान कराया जाता है । पुजारी का दावा है कि इस दूध से नहाने पर सिर्फ वही जलते है जो छली और कपटी होते है। पुजारी अपने दावे को सावित करने के लिए देखिये ना सिर्फ खौलते ढूध में अपने सिर को डाल देता है बल्कि बच्चे के शरीर पर भी गर्म दूध डाल देता है । इस सम्बन्ध में पूजारी का कहना है कि देखने में दूध गर्म दिखता है लेकिन शरीर पर डालते ही ठंडा हो जाता है । उसका कहना है कि पूजा में बहुत शक्ति है ।
जाने क्या बोले पुजारी
सोनभद्र। गोवर्धन पूजा के पुजारी राजेंद्र बाबा ने बताया कि यह आस्था की पूजा की जा रही भगवान कृष्ण की। देश में सभी लोग धर्म के प्रति सजग रहकर पूजा करें, उसी से आपका कल्याण होगा। पुजारी ने बारिश को लेकर भविष्य वाणी भी की है। 2024 में किसकी सरकार बनेगी पूछा गाया तो उन्होंने कहा कि सरकार तो अच्छा कार्य कर रही है लेकिन कुछ चालाकी भी कर रही है। अगर प्रभु की मर्जी हुई तो सरकार बदल सकती है। जहां तक खोलते हुए दूध का सवाल है तो अगर भगवान की कृपा होती है तो वह भी शीतल हो जाता है। सब परमात्मा के शक्ति का खेल है।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित