सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए दिलाई गई शपथ

Share

डाला:(अरविंद दुबे गिरीश तिवारी) -स्थानीय नगर क्षेत्र के रामलीला मैदान में गुरुवार को यातायात जागरूकता माह समापन समारोह का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह विशिष्ट अतिथि एआरटीओ धनबीर यादव क्षेत्राधिकारी यातायात विनोद कुमार सिंह समेत अल्ट्राटेक यूनिट हेड संदीप हिवरेकर का स्वागत कर कार्यक्रम आरंभ कराया गया।
आयोजित कार्यक्रम में आदित्य बिरला इंटरमीडिएट कॉलेज की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत व सड़क सुरक्षा के जागरुकता को लेकर जी जीआईसी रावर्टसगंज की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी । मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने यातायात नियमों का पालन करने के लिए सपथ दिलाया। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन करें हेलमेट लगाकर घर से निकले अगर पूरी तरह गाड़ी चलाना नहीं जानते हैं तो हाईवे पर वाहन न चलाएं क्योंकि अधूरी जानकारी सड़क दुर्घटना का कारण बन सकता है।वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें,शराब पीकर व बगैर लाइसेंस के वाहन न चलाएं ओवरटेक करने पर दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। यातायात संबंधी जो भी नियम है उसका पालन करने से किसी भी दुर्घटना से बचा जा सकता है। नियमों का खुद पालन करें व अपने परिवार यार दोस्तों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें। अल्ट्राटेक यूनिट हेड संदीप हिवरेकर ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर ही हम सड़क पर सुरक्षित यात्रा कर सकते हैं।पूरे भारत का आंकड़ा लगाया जाए तो एक वर्षों में 168 हजार लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में हो चुकी है इसे रोकने के लिए नियमों का पालन जरूरी है।एआरटीओ श्री यादव ने कहा कि नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्राओं ने दुर्घटना का कारण व उसका निवारण दोनों बताया। सुरक्षित यात्रा करने के लिए यातायात नियमों का पालन जरुर करें। यातायात क्षेत्राधिकारी ने कहा कि वैसे तो हमेशा यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जाता है लेकिन नवम्बर माह में यातायात मनाने का मुख्य उद्देश्य यह भी है कि इस समय कोहरे के कारण अधिक सड़क दुर्घटना होती है जिसके लिए जनपद के विद्यालयों ,चौक चौराहों पर यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक कर पम्पलेट बांटा गया‌ उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति का मौलिक कर्तव्य यह है कि सड़क दुर्घटना में घायलों का विडियो बनाने के बजाय उन्हें अस्पताल पहुंचाया जाए ताकि समय से उपचार हो सके। सड़क दुर्घटना में घायलों का सहयोग करने वाले दर्जनों लोगों को हेलमेट व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया । इसके अलावा विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाली छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न देकर मनोबल बढ़ाया गया। कार्यक्रम का संचालन एजाज खान सैलानी ने किया।इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष फुलवंती कुमारी, यातायात क्षेत्राधिकारी विनोद कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक यातायात अमीत सिंह,चोपन थाना प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह,बभनी थानाध्यक्ष सुरेश चंद्र द्विवेदी ,बीजपुर थान निरीक्षक पंकज पांडेय,डाला चौकी प्रभारी संजय कुमार सिंह,अल्ट्राटेक एच आर हेड पंकज पोद्दार, विवेक खोसला, सुरेश शर्मा, आदि लोग मौजूद रहे।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *