सोनभद्र :ग्रामीणों ने सड़क बनाये जाने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

Share

रवि सिंह

(दुद्धी /सोनभद्र) दुद्धी विकासखंड क्षेत्र के लिलासी मोड़ से ग्राम पंचायत गुलाल झरिया कर्री एवं पुनर्वास महुअरिया को जाने वाली पथरीली, गड्डा युक्त कच्ची ग्रामीण सड़क जो लगभग 15 वर्षों से निर्माण नहीं हो सकी है जबकि इसी रास्ते से प्रतिदिन पांच गांव के ग्रामीणों का आना-जाना व नित्य दिन का कार्य होता है ।सड़क की मांग को लेकर लगभग 30 की संख्या में महिला पुरुष, युवक युवतियों ने सड़क पर प्रदर्शन कर सरकार से सड़क बनाई जाने की मांग किया ।इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 15 वर्ष से ज्यादा समय बीत चुका है। इस सड़क पर किसी का कोई ध्यान नहीं है जबकि ग्राम प्रधान के द्वारा संबंधित अधिकारियों जनप्रतिनिधियों, विधायक सांसदों, को सड़क की समस्या को लेकर अवगत कराया गया है ,फिर भी सड़क निर्माण अब तक नहीं हो सका है।जबकि प्रदेश व केंद्र में भाजपा की सरकार है, जिससे ग्रामीणों को सड़क निर्माण होने की उम्मीद जगी हुई है ।वही एक बुजुर्ग ग्रामीण ने बताया कि योगी जी के द्वारा सरकार बनाने के बाद प्रदेश की सभी सड़कों को दुरुस्त गड्डा मुक्त एवं बनवाने की बात कही गई थी, जबकि दूसरी बार योगी जी की सरकार प्रदेश में बनी है। अगर अब भी हम सभी ग्रामीणों की गंभीर समस्या का समाधान नहीं हो सका तो यह दुर्भाग्य ही समझ जाएगा ,वहीं महिलाओं ने बताया कि यदि गांव में किसी गर्भवती महिला को प्रसव करना हो तो अस्पताल जाने के लिए एंबुलेंस भी दरवाजे पर पर नहीं आ पाती है ।और न ही 108 एवं 112 की सुविधा यहां के ग्रामीणों को मिल पाती है स्थानीय ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर सरकार से जल्द से जल्द 5 किलोमीटर ग्रामीण सड़क बनवाने की मांग किया है। लोगो ने बताया कि 5 किलोमीटर की दूरी को मजबूरन 12 किलोमीटर की दूरी हम ग्रामीणों को तय करना पड़ता है ।यदि इस सड़क का निर्माण हो जाए तो ग्रामीण किसानों ,महिलाओं और स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की समस्या का समाधान हो जाएगा। इस मौके पर ग्राम प्रधान त्रिभुवन यादव,कांति देवी, प्रतिमा देवी, फुलमानिया देवी, विनोद मेहता प्रमोद मेहता ,बनारसी मेहता, हूबलाल, ललन कुशवाहा सुजीत ,सूरज कुमार ,चंदा देवी सहित दर्जनों ग्रामीण महिलाए पुरूष,मौजूद रहे।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *