सोनभद्र :अपना दल एस की मासिक बैठक संपन्न

Share

चोपन :(अरविंद दुबे, गिरीश तिवारी) -अपना दल एस की ओबरा विधानसभा की मासिक बैठक ग्रामवासी आश्रम चोपन में विधानसभा अध्यक्ष विकास गौड़ ने की अध्यक्षता में संपन्न की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व विधानसभा प्रभारी ओबरा मनिय दिनेश बियार जी विशिष्ट अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मंच आनंद पटेल दयालु जी ओबरा विधानसभा सह प्रभारी व जिला महासचिव श्यामा चरण गिरी जी अतिथिगण नंदलाल वर्मा प्रदेश महासचिव व्यापार मंच प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती प्रीति सिंह जी व नागेश्वर रहे
बैठक में बैठक में मुख्य अतिथि दिनेश बिहयार जी ने कहा कि आदिवासी अंचल ओबरा में पार्टी के नीतियों का प्रचार प्रसार कर अधिक से अधिक सदस्यों को जोड़ कर एवं पार्टी पदाधिकारी अपने आवास पर पार्टी का झंडा एवं नेम प्लेट अवश्य लगे आगे आगे कोई आनद पटेल दयालु ने आगे कहा कि अपना दल एस एक मात्र ऐसी पार्टी है जो गरीबों आदिवासियों बनवासियों की आवाज उठाती रहती है इसी का नतीजा है कि आज पार्टी में बहुत मजबूती से लोग जुड़ रहे हैं सह प्रभारी व जिला महासचिव श्यामा चरण गिरी जी ने कहा कि अगले माह तक पूरे ओबरा विधानसभा की कमेटी, जोन व बूथ स्तर तक हम लोगों को दृढ़ संकल्पित होकर संगठन को हर हाल में कमेटी का गठन कर दिया जाए और गांव गांव तक पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंच कर पार्टी को और मजबूत किया जाए आगे विधानसभा अध्यक्ष विकास कुमार ने कहा आए हुए सभी पदाधिकारी का अभिनंदन व स्वागत किया बैठक का संचालन कार्यवाहक जिला सचिव राकेश बिंद ने की बैठक में प्रमुख रूप से माता वाला शिबू शेख नीतू ।सिंह राजकुमार यादव सुषमा कुमारी दीपक सिंह संदीप चौरसिया वह दर्शन ऑन पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *