सोनभद्र। यूपी के सबसे अंतिम बभनी थाना क्षेत्र के रंपाकुरर गांव के झपराटोला में मड़हे में सो रहे अधेड़ की सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी जैसे ही लोगों को हुई तो हड़कंप मच गया। घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं बनी हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया। उक्त मामले में दोषी को भी गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दे कि कनहर परियोजना के डूब क्षेत्र सुंदरी गांव के रहने वाले शिव शंकर और उनकी पत्नी मुन्नी देवी ने झपराटोला निवासी रामपति की जमीन ले रखी थी और उसी जमीन पर झोपड़ी बनाकर अपने परिवार के साथ रहते थे। पखवाड़े भर पूर्व दोनों पति-पत्नी सुंदरी गांव चले गए। यहां उनकी बेटी आरती अकेले रह रही थी। बेटी की सुरक्षा के लिहाज से रामपति को, लौटने तक रात में उनके मड़हे में सोने के लिए कह कर चले गए। उसके बाद से रामपति रात में उनकी झोपड़ी में ही सो रहा था। रोजाना की भांति शनिवार की रात की खाना खाने के बाद मड़हे में आकर सो गया। सूत्रों की माने तो रात ढाई बजे के करीब कुछ लोगों ने चारपाई पर सो रहे रामपति का सिर पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी। मड़हे के दूसरी तरफ सो रही आरती, चीख-पुकार सुनकर वहां पहुंची तो नजारा देख सन्न रह गई। आरोपी वारदात के बाद वहां से भाग निकले। चीख-पुकार, शोरगुल सुनकर पास-पड़ोस के लोग भी मौके पर पहुंच गए। थोड़ी ही देर में यह खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई। मौके पर पहुंचे भवर प्रधान राम कुंवर ने घटना की जानकारी लेने के बाद पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अग्रिम कार्यवाई में जुट गई। बभनी थाना क्षेत्र के रंपाकुरर गांव स्थित झपराटोला निवासी रामपति उम्र करीब 55 वर्ष पुत्र देवराज शनिवार की रात घर में चारपाई पर सो रहा था। तभी अचानक किसी ने उसके सिर पर वार करके हत्या कर दी। उसी घर में सो रही एक लडकी ने यह देख देर रात्रि करीब तीन बजे तेज आवाज में चिल्लाने लगी जिससे पास पड़ोस के लोग वहां पहुंच गए और स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी। अचानक हुए घटना से गांव में हड़कंप मच गया। भाई मृतक के पुत्र जुगुल किशोर ने बताया, डूब क्षेत्र सुंदरी गांव के रहने वाले शिवशंकर और पत्नी मुन्नी देवी मेरे पिता रामपति की जमीन लेकर इस जगह पर झोपड़ी बनाकर अपने परिवार के साथ रहते थे। जबकि एक महीने से दोनो अपने गांव सुंदरी गए थे। झोपड़ी में अकेले एक लड़की रहती थी। इस वजह से शिवशंकर ने मेरे पिता रामपति को यहां रहने के लिए कहा था। तब से पिता रामपति उनकी झोपड़ी में ही रहते थे।

वही ग्राम प्रधान रामकुंवर ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों और बभनी पुलिस को दी। थानाध्यक्ष ने सूचना पर घटनास्थल पहुंचे तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया और मौजूद लोगों से पूछताछ करते हुए घटना के कारणों की जानकारी जुटाने में लग गए। बभनी थाना क्षेत्र के रंपाकुरर गांव स्थित झपराटोला में हुई हत्या को लेकर क्षेत्र में अनेक प्रकार की चर्चाएं की जा रही है। घटना को लेकर मृतक के लड़के जुगुल प्रसाद की तरफ से घटना के बाबत बभनी पुलिस को तहरीर दी गई। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष सुरेशचंद्र द्विवेदी, उप निरीक्षक अभय कुमार सिंह ने लोगों से पूछताछ कर जरूरी जानकारी जुटाई जा रही है। सूत्रों की माने तो रामपति की किसी से ऐसी क्या दुश्मनी थी कि उसकी हत्या कर दी गई, इसके बारे में कोई खुलासा समाचार दिए जाने तक सामने नहीं आया था। घटना को लेकर लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं बनी हुई थी। पुलिस के मुताबिक मौके पर पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर, प्रकरण की छानबीन जारी है। इस बावात जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल ने बताया कि भवर ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान ने थाने पर आकर सूचना दी कि उनके गांव का एक व्यक्ति रमापति गोड़ जंगल में प्लास्टिक की पन्नी डालकर निवास करता था और उसके साथ एक युवती रहती थी जिसका प्रेम प्रसंग गांव के ही अखिलेश से था चल रहा था। कल दोनों को मिलते हुए रमापति ने देख लिए था इसके कारण अखिलेश ने रमापति की हत्या कर दी। पुलिस ने अखिलेश से गिरफ्तारी कर लिया है। आगे की कार्यवाई की जा रही है।

Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित