फेसबुक पर हुआ मोहब्त उसके बाद युवक ने कर दिया यह बड़ा कांड 

Share

सोनभद्र। रावर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के चुर्क का मामला पूर्व में पीड़िता के मोबाइल फेसबुक आई० डी० पर रोहन राय के नाम से फ्रेंड रिक्वेस्ट आया, जिस पर पीड़िता से उक्त रोहन राय नामक व्यक्ति से बात-चीत होने लगा उसके बाद शादी की बात आई मंदिर में जाकर पीड़िता से शादी कर लिया गया तथा उससे दो बच्चे भी पैदा हुए कुछ समय पश्चात विपक्षी द्वारा पीड़िता पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाकर पीड़िता से बलात्कार करने के बावत पीड़िता द्वारा 28 फरवरी को विपक्षी रोहन राय जिसका वास्तविक नाम साहजेव पुत्र रिजवान हुसैन नि० वार्ड संख्या 10 चुर्क बाजार थाना- राबर्ट्सगंज सोनभद है इसके विरुद्ध थाना रागज जनपद सोनभद्र पर मु0अ0सं0 151/2024 धारा 416, 376, 498ए 506, 3/4 डीपी एक्ट व 3/5(1) 3090 धर्म परिवर्तन अधिनियम पंजीकृत किया गया हैं। नगर पंचायत चुर्क कार्यालय के पास से गिरफ्तार किया गया हैं। पकड़े गये व्यक्ति से उसका नाम पता पूछते हुए भागने का कारण पूछा गया तो उसने अपना नाम रोहन राय उर्फ साहजेब पुत्र रिजबान हुसैन नि० वार्ड नं0 10 चुर्क बाजार उम्र करीब 23 वर्ष बताया। वही थाना प्रभारी सतेंद्र कुमार राय ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया हैं।

Author Profile

Public Bharat News
Public Bharat News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *