(रिपोर्ट रवि सिंह)
सोनभद्र। 2024 युपी में लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने शनिवार को आदर्श आचार संहिता की घोषणा कर दी गई। चुनाव आयोग की घोषणा के बाद पुलिस व प्रशासनिक महकमा पूरी तरह से सक्रिय हो गया। तहसील मुख्यालय दुद्धी मे एसडीएम सुरेश राय एवं पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप सिंह चंदेल के नेतृत्व मे संयुक्त रूप से दुद्धी नगर के मुख्य सड़कों के किनारे लगे सभी राजनीतिक पार्टियों के बैनर पोस्टर होर्डिंग,दीवार लेखन को लेकर दुद्धी नगर मे भ्रमण किया गया, एवम सभी सड़कों के किनारे व विद्युत खंबे, दीवारों पर लगे राजनीतिक पार्टियो के बैनर ,पोस्टर ,दीवार व सार्वजनिक स्थानों पर लिखे स्लोगन आदि को सफेद रंग से पेंटिग कर मिटाया गया, इस अभियान के दौरान लोगों से दोबारा सार्वजनिक स्थलों पर चुनाव प्रचार सामग्री न लगाने की हिदायत दी ,उत्तर प्रदेश में सात चरणों में मतदान होना है । ऐसे में प्रशासन आचार संहिता का पालन कराने के लिए सतर्क हो गई है। लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही आचार संहिता का डंडा चलना सभी क्षेत्रों में शुरू हो गया। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा राजनीतिक दलों के होर्डिंग-बैनर व पोस्टर को हटवाया गया,अभियान के चलते पूरे दुद्धी शहर में हड़कंप की स्थिति बनी रही। चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से कराए जाने और किसी तरह के पक्षपात से बचने के लिए अधिकारियों ने खुद की मौजूदगी में नगर मे पैदल मार्च कर सड़कों पर लगे होर्डिंग और बैनर हटवाए। कस्बे में घूम – घूमकर चुनाव संबंधी पोस्टर, होर्डिंग, बैनर आदि हटवाए गए। दीवारों और खंभों पर लगे होर्डिंग और बैनर उतारने में जुटे रहे वही दीवारों पर चस्पा किए गए पोस्टरों को भी उखाड़ दिया गया। इसके बाद उस स्थान की चूने से पोताई की गई। इस दौरान वाहनों पर चस्पा राजनीतिक दलों को पोस्टर, झंडा को भी उखाड़ा गया। जिन भी स्थान पर अभियान चला, वहां अफरा-तफरी की स्थिति देखने को मिली। इस मौके पर नवांगत कोतवाल कुमुद् शेखर सिंह, नगर पंचायत कर्मी संदीप अग्रहरि आलोक जितेंद्र कुमार उमेश कुमार अग्रहरी एसआई राम अवध यादव कस्बा प्रभारी,काशीनाथ सिंह ,तेज प्रताप राय,सहित नगर पंचायत कर्मी व पुलिस प्रशासन मौजूद रहे।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित