(रिपोर्ट रवि सिंह)
सोनभद्र। दुद्धी कस्बे के पुरानी कोतवाली परिसर में शनिवार की शाम रंगो की त्यौहार होली को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में शासन के आगामी निर्णयों,लोक सभा चुनाव व त्योहारों के मद्देनजर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गयी। इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी पीएस चंदेल ने संभ्रांत जनों को बताया कि आने वाले त्योहार होली, रमजान पर्व को लेकर शासन की ओर से गाइडलाइन जारी कर दिया गया है। अब किसी भी नए कार्यक्रम के लिए अनुमति लेनी होगी। उन्होंने कहा कि निर्धारित स्थल पर ही होलिका दहन होगी। उन्होंने कहाँ कि त्यौहार तथा आम चुनाव में अफवाहों फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रहीं है। कहा कि कोई भी गलत सूचनाओं को प्रसारित न करे आमलोगो के द्वारा फेसबुक इंस्ट्राग्राम आदि प्लेटफार्मो पर जो भी पोस्ट किया जाता है उसे मीडिया सेल जरूर देखती है।इसके अलावा उन्होंने होली पर आने वाली समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। शांति समिति बैठक की अध्यक्षता कर रहे एसडीएम सुरेश राय ने कहा कि होली पर्व के साथ -साथ आम चुनाव की आचार संहिता भी लग गई है, इसलिए त्योहारों पर किसी भी आयोजन के लिए परमिशन लेकर ही आयोजन किए जायेंगे। उन्होंने कहा कि त्योहारों पर व्यवधान उत्पन्न करने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। उन्होंने ग्राम प्रधानों से कहा कि अपने अपने गाँव में शांति पूर्वक होली मनाने की तैयारी को लेकर देख लें। यदि कहीं कोई समस्या है ,तो समय रहते स्थानीय प्रशासन को अवगत कराएं ताकि समय रहते उसका समाधान हो सके। इस मौके पर नवागत कोतवाल कुमुद शेखर सिंह, एसएसआई काशी सिंह,रामअवध यादव,श्री रामलीला कमेटी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, कन्हैया लाल अग्रहरि,सुरेंद्र गुप्ता, संदीप गुप्ता, सुमित सोनी,कल्लन खां,असगर हुसैन,त्रिभुवन यादव, सुरेश, प्रकाश भारती, शारद, जियुत् कुशवाहा सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
Author Profile

Latest entries
सम्पादकीयDecember 29, 2025सोनभद्र:अंधविश्वास में खून खराबा छोटे भाई ने भाभी पर किया जानलेवा हमला
सम्पादकीयDecember 29, 2025राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने दिनेश अग्रहरि को किया सम्मानित
सम्पादकीयDecember 29, 2025क्षेत्र पंचायत बैठक में गांवों के विकास कार्यों की समीक्षा
सम्पादकीयDecember 29, 2025मलेरिया ड्रग प्रोटोकॉल एवं एमएमडीपी पर द्विदिवसीय गोष्ठी आयोजित